नडाल-प्लिस्कोवा, शारापोवा तीसरे दौर में
नडाल-प्लिस्कोवा, शारापोवा तीसरे दौर में
न्यूयार्क। दुनिया के नंबर एक खिला़डी स्पेन के राफेल नडाल, शीर्ष महिला खिला़डी कैरोलीना प्लिस्कोवा तथा पूर्व नंबर एक रूस की मारिया शारापोवा ने अपने अपने मुकाबले जीतकर यहां यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है जबकि चौथी वरीय एलेक्सांद्र ज्वेरेव उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गए हैं।आर्थर एश स्टेडियम में दुनिया के दो शीर्ष खिलाि़डयों ने अपने-अपने एकल मैच जीते। महिला एकल के दूसरे दौर में प्लिस्कोवा ने केवल ७८ मिनट में पोलैंड की माग्दा लिनेटे को ६-२, ६-१ से हराया। उनके सामने अब अमेरिकी क्वालिफायर निकोल गिब्स की चुनौती होगी। चेक खिला़डी को हालांकि १२७वीं रैंकिंग की गिब्स से सावधान रहना होगा जिन्होंने इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया था।वहीं नंबर वन पुरुष खिला़डी नडाल ने पहले सेट में संघर्ष के बाद सर्बिया के डूसान लाजोविच को ७-६, ६-२, ६-२ से मात दी। उनके सामने अब जापान के तारो डेनियल होंगे। इससे पहले डेनियल ने पहले दौर में अमेरिका के टॉमी पॉल को मैराथन पांच सेटों के संघर्ष में हराया था। एक अन्य मैच में कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने आठवीं सीड जो विलफ्रेड सोंगा को ६-४, ६-४, ७-६ से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। क्वालिफायर से मुख्य ड्रा में पहुंचे कनाडाई खिला़डी ने हाथ उठाकर अपनी जीत का जश्न मनाया। उन्होंने इससे पहले मांट्रियल ओपन में नडाल को हराकर सेमीफाइनल तक जगह बनाई थी। वह अगले दौर में ब्रिटेन के काइल एडमंड से भि़डेंगे। रूस की एकातेरिना माकारोवा ने पांचवीं सीड कैरोलीन वोज्नियाकी के खिलाफ करियर में आठ मैचों में पहली बार जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में जगह बनाई। बारिश से एक दिन पहले रूके मैच को पूरा करते हुए ४०वीं रैंकिंग की रूसी खिला़डी ने ६-२, ६-७, ६-१ से जीत दर्ज की। वोज्नियाकी इस सत्र में छह फाइनल में पहुंचकर हारी हैं। चौथी सीड एलेक्सांद्र ज्वेरेव का करियर में पहला ग्रैंड स्लेम जीतने का सपना दूसरे राउंड में हार के साथ समाप्त हो गया लेकिन रूस की मारिया शारापोवा और अमेरिका की वीनस विलियम्स ने विजयी लय बरकरार रखते हुए महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। जर्मन खिला़डी ज्वेरेव को पुरुष एकल के पहले दौर के मुकाबले में बोर्ना कोरिच ने ३-६, ७-५, ७-६, ७-६ से हराकर बाहर कर दिया। एक समय यूएस ओपन जूनियर के सेमीफाइनल में ज्वेरेव को हराकर वर्ष २०१३ में खिताब जीत चुके कोरिच ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक बार फिर बराबर की ल़डाई ल़डी।इस वर्ष मांट्रियल ओपन सहित पांच खिताब जीत चुके ज्वेरेव ने पहला सेट ६-३ से जीतकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन ६१वीं रैंकिंग के कोरिच ने बाकी के तीनों सेटों को करीबी से जीता जिनमें आखिरी दो सेट उन्होंने टाईब्रेक में जीते और ज्वेरेव कोर्ट पर रैकेट पटकते रह गए।नौवीं सीड अमेरिका की वीनस ने भी फ्रांस की ओशन डोडिन को ७-५, ६-४ से जबकि वाइल्ड कार्ड रूसी खिला़डी शारापोवा ने हंगरी की टिमिया बाबोस को ६-७, ६-४, ६-१ से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। डोपिंग के कारण १५ महीने का निलंबन झेलने के बाद वापसी कर रहीं शारापोवा ने पहले दौर में दूसरी सीड सिमोना हालेप को चौंकाया था और उन्हें यूएस ओपन में काफी वाहवाही भी मिली थी। दूसरे दौर में आत्मविश्वास से लबरे़ज दिख रही ३० वर्ष की रूसी खिला़डी के सामने अब अमेरिका की सोफिया केनिन की चुनौती रहेगी। वहीं घरेलू पसंदीदा खिला़डी ३७ वर्ष की वीनस ने रिकार्ड ३२ विनर्स झोंकते हुए ओशन के खिलाफ अपनी जीत सुनिश्चित की।