नडाल ने डेल पोत्रो को हराया, फाइनल एंडरसन से
नडाल ने डेल पोत्रो को हराया, फाइनल एंडरसन से
न्यूयॉर्क। स्पेन के दिग्गज खिला़डी रफेल नडाल पुरुष एकल में युआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर अपने तीसरे अमेरिकी ओपन खिताब और १६वें ग्रैंडस्लैम से एक जीत की दूरी पर पहुंच गए हैं। न्यूयॉर्क में वर्ष २०१० और २०१३ में खिताब जीतने वाले ३१ साल के नडाल ने डेल पोत्रो को सेमीफाइनल में ४-६, ६-०, ६-३, ६-२ से हराया। नडाल अब अपने कैरियर के २३वें और इस साल तीसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलेंगे। उन्होंने इस साल रिकार्ड १०वां फ्रेंच ओपन खिताब भी जीता। रविवार को होने वाले फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिला़डी नडाल का सामना ३२वें नंबर के केविन एंडरसन से होगा जो ५२ साल में ग्रैंडस्लैम के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिला़डी हैं। एंडरसन ने स्पेन के १२वें वरीय पाब्लो करेनो बुस्ता को ४-६, ७-५, ६-३, ६-४ से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।रविवार को होने वाले फाइनल में अब नडाल को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है जिन्होंने एंडरसन के खिलाफ अब तक अपने चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। स्पेन के इस दिग्गज खिला़डी ने हालांकि कहा कि वह अपने विरोधी को हल्के में नहीं ले रहे। क्वार्टर फाइनल में चार सेट में रोजर फेडरर को हराने वाले वर्ष २००९ के चैंपियन डेल पोत्रो सेमीफाइनल के दौरान थके हुए लग रहे थे। उन्होंने पहले सेट जीता लेकिन इसके बाद थकान उन पर हावी होने लगी और नडाल की ताकत तथा फुर्ती का उनके पास कोई जवाब नहीं था। नडाल ने इस मैच में ४५ विनर लगाए और २० सहज गलतियां की जबकि डेल पोत्रो २३ ही विनर लगा पाए और उन्होंने ४० सहज गलतियां की।इस बीच नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया तेकाऊ ने अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल का खिताब जीता। इस १२वीं वरीय जो़डी ने फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की स्पेन की ११वीं वरीय जो़डी को सीधे सेटों में ६-४, ६-३ से हराकर अपना पहला अमेरिकी ओपन खिताब जीता।