सिंधू करेंगी भारतीय चुनौती की अगुआई

सिंधू करेंगी भारतीय चुनौती की अगुआई

सोल। विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू मंगलवार से यहां शुरू हो रहे कोरिया सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी जबकि साइना नेहवाल और के श्रीकांत जैसे देश के स्टार खिला़डी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू सभी के आकर्षण का केंद्र होंगी विशेषकर साइना और श्रीकांत की गैरमौजूदगी में। श्रीकांत ने अगले हफ्ते होने वाले जापान ओपन की तैयारी के लिए कोरिया सुपर सीरीज में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। सिंधू यहां एसके हैंडबाल स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत महिला एकल में हांगकांग की च्युंग एनगान यी के खिलाफ करेंगी। पुरुष एकल में अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड विजेता एचएस प्रणय को पहले दौर में हांगकांग के छठे वरीय एनजी का लोंग एंगस से भि़डना है। प्रणय ने कहा, मैं अतीत में कुछ मौकों पर उसके (एंगस) खिलाफ खेला हूं और कुछ क़डे मैच रहे हैं। उसके खेले में डिफेंस और आक्रामकता का मिश्रण है और कभी कभी वह आश्चर्यचकित कर देता है इसलिए मुझे कोर्ट पर बेहतर मूव करना होगा। देखते हैं कोरिया में हालात कैसे हैं। सिंगापुर ओपन चैंपियन बी साइ प्रणीत को भी पहले दौर में हांगकांग के ह्यू युन से भि़डना है जिनके खिलाफ उनका जीत-हार का रिकार्ड ३-२ है। प्रणीत ने पिछले साल थामस एवं उबेर कप फाइनल में युन को हराया था। सैयद मोदी ग्रां प्री विजेता समीर वर्मा को थाईलैंड के तेनोंगसाक सेनसोमबूनसुक से भि़डना है जबकि उनके ब़डे भाई सौरभ वर्मा अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर के खिलाफ करेंगे।मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोप़डा और एन सिक्की रेड्डी को पहले दौर में ही प्रवीण जोर्डन और डेबी सुसांतो की इंडोनेशिया की चौथी वरीय जो़डी की क़डी चुनौती का सामना करना होगा।मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जो़डी को पहले दौर में क्वालीफायर जो़डी का सामना करना है।कल क्वालीफाइंग राउंड में सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल में जोंग वू चोई और हुई तेई किम की कोरियाई जो़डी से भि़डेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download