सलमान के पिता का किरदार निभाएंगे जैकी

सलमान के पिता का किरदार निभाएंगे जैकी

नई दिल्ली/वार्ता। बॉलीवुड के माचो हीरो जैकी श्राफ आने वाली फिल्म भारत में दबंग स्टार सलमान खान के पिता का किरदार निभाते नजर आएंगे। जैकी ने फिल्म ’’ब्रदर्स’’ और ’’धूम-३’’ में पिता का किरदार निभाया है। जैकी जल्द ही फिल्म ’’भारत’’ में सलमान के पिता का किरदार निभाते नजर आएंगे। अली अब्बास जफर निर्देशित यह फिल्म कोरियन मूवी ओड टु माय मादर का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। बताया जा रहा है कि फिल्म भारत पिता-पुत्र की बेहद खूबसूरत कहानी है। इसलिए जब जैकी को यह ऑफर मिला और उन्हें ्क्रिरप्ट बताई गई तो वह झट से राजी हो गए। जैकी अपने हिस्से की शूटिंग सितंबर में शुरू करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download