दो घंटे की मेहनत के बाद ठग के रूप में नजर आए अमिताभ
दो घंटे की मेहनत के बाद ठग के रूप में नजर आए अमिताभ
जोधपुर। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अमिताभ बच्चन अलग ही लुक में नजर आएंगे। कई आर्टिस्ट मिलकर दो घंटे की मेहनत के बाद बिग बी को अठारहवीं शताब्दी के एक ठग के रूप में तैयार कर रहे है। मेहरानग़ढ फोर्ट में क़डी सुरक्षा के बीच बिग बी को तैयार कर सैट तक पहुंचाया गया। वहां एक नकली घो़डे पर उन्हें बैठा गोलियों की बौछार के बीच भाग निकलने के सीन फिल्माएं गए। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अमिताभ बच्चन अठारहवीं शताब्दी के कुख्यात ठग इस्माइल का रोल निभा रहे है। एक ठग के रूप में दिखाने के लिए अमिताभ बच्चन का विशेष मैकअप किया जा रहा है।मेहरानग़ढ में अमिताभ को ठग का लुक देने में आर्टिस्टों को दो घंटे लग गए। इसके बाद उन्हें एक कार पर चारों तरफ पर्दे लगाकर सैट तक पहुंचाया गया। ताकि रास्ते में कोई उन्हें देख नहीं सके। इस दौरान वहां पर्यटकों की आवाजाही को थो़डी देर के लिए रोक दिया गया। दो दिन से मेहरानग़ढ फोर्ट में अमिताभ बच्चन से जु़डे सभी स्टंट सीन उनके एक डमी पर फिल्माए जा रहे थे। अब उन्होंने स्वयं शूटिंग में हिस्सा लिया। लक़डी के बने एक घो़डे पर सवार होकर उन्होंने शूटिंग की। पहिये लगे इस घो़डे पर सवार अमिताभ अंग्रेज सैनिकों की तरफ से की जा रही गोलीबारी के बीच भाग निकलने में कामयाब रहे।ॅष्ठफ्र् ब्स् द्भब् ्यर्ड्डैंत्द्बअंग्रेज लेखक फिलिप मेडोज टेलर ने कन्फेशन ऑफ ए ठग उपन्यास के तीन संस्करण लिखे। उनका पहला संस्करण वर्ष १८३९ में आया था। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान इसी किताब के दो पात्रों ठग अमीर अली और उसके पिता इस्माइल पर आधारित बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पिता पुत्र के किरदार अमिताभ बच्चन और आमिर खान निभा रहे है।