ऐसी फिल्म करना चाहती हूं जिसके लिए सम्मान मिल सके : सुष्मिता
On
ऐसी फिल्म करना चाहती हूं जिसके लिए सम्मान मिल सके : सुष्मिता
मुंबई। अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि १२ वर्षीय बच्चे की तरह उनमें बहुत सारी लालसाएं हैं और उनमें से प्रमुख इच्छा एक ऐसी फिल्म करना हैं जिसके लिए उन्हें सम्मान मिल सके। सुष्मिता वर्ष २०१५ में बंगाली फिल्म निर्बाक (निशब्द) में आखिरी बार नजर आईं थीं। सुष्मिता ने यहां संवाददाताओं से कहा मुझे बहुत कुछ करना है। मैं ऐसी फिल्म करूंगी जिसके लिए मुझे सम्मान मिले। मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहती हूं। वह लक्मे फैशन वीक समर/रिसोर्ट २०१८ कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात कर रही थी। एलएफडब्ल्यू कार्यक्रम का आज समापन हो गया।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

14 Jul 2025 08:49:44
बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान 'विदेशी नागरिकों' की मौजूदगी संबंधी खबरें इस बात का संकेत...