बॉलीवुड में काम कर खुश है जैकलीन

बॉलीवुड में काम कर खुश है जैकलीन

मुंबई। जानी मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीस बॉलीवुड में काम कर बेहद खुश है। जैकलीन को भारत से खासा लगाव है और वह बचपन से ही हिंदी सिनेमा देखते हुए ब़डी हुई हैं। हॉलीवुड में करियर के सवाल पर जैकलीन ने कहा, मैं हॉलीवुड जाने के बजाय बॉलीवुड में ही काम करने को ज्यादा तवज्जो देती हूं। यहां बहुत खुश हैं, मुझे हॉलीवुड नहीं जाना है। भारत मेरी नस-नस में बसता है, लेकिन हां यदि हॉलीवुड से कुछ अलग हटकर ऑफर मिलता है तो जरूर करना चाहूंगी। जैकलीन ने सलमान के साथ ’’किक’’ में काम किया है। जैकलीन अब सलमान के साथ फिल्म ’’रेस-३’’ में काम करने जा रही है। जैकलीन, सलमान को प्रेरणादायक के रूप में देखती हैं। उन्होंने कहा ’’’’जब मैंने ’’किक’’ में पहली बार सलमान के साथ काम किया था, उस समय बहुत नर्वस थी। मुझे अच्छे से याद है कि जब वह सेट पर आए थे तो उन्हें देखकर मैं अपनी सारी लाइनें भूल गई थी। उनके साथ शॉट करने में पसीना छूट जाता था, लेकिन सलमान ने काफी मदद की। अच्छा लगता है, जब लोग बोलते हैं कि हम-दोनों की जो़डी अच्छी लगती है। सलमान की हीरोइन कहलाने में ही अच्छा महसूस होता है। उन्होंने कहा, आज का सिनेमा बदल रहा है। पहले की तुलना में महिला प्रधान फिल्में ज्यादा बनने लगी हैं। अब हीरोइनें हीरो के पीछे-पीछे नहीं चलतीं, बल्कि उन्हें टक्कर दे रही हैं। हां, आय को लेकर दोनों में अभी काफी फर्क है, लेकिन एक समय आएगा, जब हमें भी हीरो के बराबर मेहनताना मिलेगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download