मिस इंडिया के ताज ने मेरे आत्मसम्मान को काफी नुकसान पहुंचाया : सोभिता

मिस इंडिया के ताज ने मेरे आत्मसम्मान को काफी नुकसान पहुंचाया : सोभिता

मुंबई। मिस इंडिया का ताज यूं तो आत्मविश्वास का पर्याय माना जाता है लेकिन पूर्व मिस इंडिया एवं अदाकारा सोभिता धुलिपला का कहना है कि ताज तक पहुंचने के सफर में उनके आत्मसम्मान को काफी नुकसान पहुंचा ।अनुराग कश्यप की रमन राघव २.० से अपने फिल्मी करियर का आगाज करने वाली २५ वर्षीय अदाकारा ने कहा, मेरे दोस्तों ने मुझे मिस इंडिया का ऑडिशन देने को कहा था। मैं बस अपने दोस्तों को दिखाने के लिए पहला राउंड पार करना चाहती थी। मैंने पहला राउंड पार किया और इसके बाद मेरे मन में और पाने की इच्छा जागी। सोभिता ने कहा कि जिंदगी में पहली बार मुझे तव्वजो मिलने लगी। मैं बेहद असहज महसूस कर रही थी…मैं बहुत कमजोर थी। इससे मैं खुद से काफी दूर हो गई क्योंकि इस सफर में आपको एक ऐसा व्यक्ति बना दिया गया जो मनोरंजक हो, जो आकर्षक हो। वर्ष २०१३ में मिस इंडिया का ताज जीतने वाली सोभिता ने कहा कि ताज मिलने के बाद वह लगातार अपनी पहचान को लेकर भ्रम में रही। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगने लगा कि मेरी कोई पहचान ही नहीं है। अभिनेत्री जल्द ही कालाकांडी में नजर आएंगी। इसका निर्देशन अक्षत वर्मा ने किया है और फिल्म १२ जनवरी को ब़डे पर्दे पर रिलीज होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download