ज्वेरेव को हरा रिकार्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में फेडरर
ज्वेरेव को हरा रिकार्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में फेडरर
लंदन। स्विस मास्टर रोजर फेडरर को युवा जर्मन खिला़डी एलेक्सांद्र ज्वेरेव के खिलाफ यहां एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के मुकाबले में पसीना बहाना प़ड गया लेकिन अंतत: अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए वह ७-६, ५-७, ६-१ की जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।ज्वेरेव से १६ वर्ष सीनियर ३६ वर्षीय फेडरर ने तीसरे सेट में क़डा संघर्ष करते हुए अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया ६-१ से इसे जीता। १९ बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने दो घंटे ११ मिनट तक चले मुकाबले में जीत के साथ अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है। वर्ष के आखिरी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में १५ में से यह १४वां मौका है जब फेडरर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।फेडरर से हारने के बाद ज्वेरेव को अब गुरूवार को अगले मैच में अमेरिका के जैक सॉक से मुकाबले के लिए उतरना होगा जिससे बोरिस बेकर ग्रुप से अन्य क्वालिफायर का निर्णय हेागा। सॉक ने इससे पहले अन्य मैच में मारिन सिलिच को ५-७ ६-२ ७-६ से हराया। सिलिच लगातार दो मैच हारकर बाहर हो गए हैं।विश्व के दूसरे नंबर के खिला़डी इस बार लंदन के ओटू एरिना में अपने रिकार्ड सातवें खिताब के लिए खेल रहे हैं और नंबर वन स्पेन के राफेल नडाल के हटने के बाद वह खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। फेडरर ने कहा, रिकार्ड १४वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचना अच्छा अहसास है।फेडरर ने साथ ही २० साल के ज्वेरेव को उन्हें क़डी टक्कर देने के लिए भी सराहा। स्विस खिला़डी ने कहा, मैं उनके भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं। वह एक बेहतरीन खिला़डी हैं जिनमें महान बनने की ताकत है। नडाल की अनुपस्थिति में दर्शकों को फेडरर और ज्वेरेव के बीच मैच का सबसे अधिक इंत़जार था। दोनों खिलाि़डयों के बीच कुल चार बार मैच हुए हैं जिसमें जर्मन खिला़डी फेडरर को होपमैन कप सहित दो बार हरा चुके हैं।