पिता कमल हासन के साथ काम करना मजेदार रहा : श्रुति हासन
पिता कमल हासन के साथ काम करना मजेदार रहा : श्रुति हासन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि पिता कमल हासन के साथ पहली बार फिल्म ’’शाबाश कुंडू’’ में काम करना उनके लिए काफी मजेदार रहा। श्रुति हासन ने पिता कमल हासन के साथ फिल्म शाबाश कुंडू में काम किया है। श्रुति का कहना है कि पिता के साथ काम करने का अनुभव मजेदार था और इससे उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिला। उन्होंने कहा,‘ शाबाश कुंडू में पापा (कमल हासन) के साथ काम करना मजेदार था क्योंकि मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला और यह यादगार अनुभव रहा।‘उन्होंने कहा,‘ जहां तक फिल्म ’’यारा’’ का सवाल है, हम इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह अब भी पोस्ट-प्रोडक्शन स्तर पर है। फिल्म की शूटिंग शानदार रही। मुझे आशा है कि लोग जल्द ही इसे देख पाएंगे।‘ गौरतलब है कि फिल्म ’’शाबाश कुंडू’’ में वीर दास, अनंत महादेवन, गुल पनाग और राम्या कृष्णन जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
