आशा भौंसले ने अपनी मोम की प्रतिमा का अनावरण किया
On
आशा भौंसले ने अपनी मोम की प्रतिमा का अनावरण किया
नई दिल्ली। गायिका आशा भौंसले ने मंगलवार को दिल्ली स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में अपनी मोम की प्रतिमा का अनावरण किया। आशा ने एक तस्वीर पोस्ट कर ट्वीट किया है, मैडम तुसाद में अपनी मोम की प्रतिमा का अनावरण करते हुए। संग्रहालय में बनी इस प्रतिमा में आशा ताई अपने चिर-परिचित अंदाज में दिख रही हैं। प्रतिमा की सा़डी हल्के क्रीम रंग की है जिसके किनारों पर क़ढाई की गई है। उन्होंने मोतियों की माता पहनी है और हाथ में माइक पक़डे हुए हैं। आशा भोसले ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह अपनी प्रतिमा के साथ बिलकुल उसकी तरह भाव-भंगिमा बनाकर ख़डी हैं। आशा ताई ने कार्यक्रम के दौरान कप़डे भी प्रतिमा के जैसे ही पहने थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Dec 2025 16:54:13
Photo: @BJP4India X account


