श्रीनारायण सिंह के निर्देशन में काम करेंगे शाहिद कपूर
श्रीनारायण सिंह के निर्देशन में काम करेंगे शाहिद कपूर
मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर निर्देशक श्रीनारायण सिंह की अगली फिल्म में नजर आएंगे। सिंह ने टॉयलेट : एक प्रेम कथा का निर्देशन किया है। टी सीरीज और क्रिएर्ज इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित की जाने वाली नई फिल्म का अभी तक नाम नहीं रखा गया है। इसी फिल्म में शाहिद कपूर काम करेंगे। सिंह ने बताया कि वह शाहिद के साथ काम करने को लेकर खुश हैं और अपने निर्देशन में बनने वाली दूसरी फिल्म में अभिनेता को लेने को लेकर उत्साहित हैं।उन्होंने बताया, कमीने, जब वी मेट, हैदर और उ़डता पंजाब जैसी फिल्मों से शाहिद ने निश्चित रूप से एक अभिनेता के रूप में अपनी क्षमता साबित की है और पहचान बनाई है। उनकी स्टार की छवि को नकारा नहीं जा सकता और मैं उनके साथ काम करने की तैयारी में हूं। क्रिएर्ज इंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरो़डा ने बताया कि उन्हें पटकथा बहुत पसंद आई और उन्होंने शाहिद को इसके बारे में बताया। शाहिद यह फिल्म करने के लिए तैयार हो गए।उन्होंने बताया कि विशेषकर टॉयलेट- की सफलता के बाद बैनर को सिंह की निर्देशन क्षमता पर पूरा भरोसा है। शाहिद की अगली फिल्म संजय लीला भंसाली की पद्मावती है जिसमें वह महारावल रतन सिंह की भूमिका में नजर आएंगे।