विराट-मुकुंद के अर्धशतक, भारत को विशाल बढ़त

विराट-मुकुंद के अर्धशतक, भारत को विशाल बढ़त

गाले। कप्तान विराट कोहली (नाबाद ७६) और ओपनर अभिनव मुकुंद (८१) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिए १३३ रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी ब़ढत ४९८ रन पहुंचाकर मेजबान श्रीलंका पर अपना शिकंजा कस लिया। भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में २९१ रन पर ढेर कर दिया लेकिन उससे फॉलोआन नहीं कराकर दूसरी पारी खेलने का फैसला किया और तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक तीन विकेट खोकर १८९ रन बना लिए। मुकुंद दिन के आखिरी ओवर में तीसरी गेंद पर आउट हुए जिसके साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया।पहली पारी के शतकधारी बल्लेबाज शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में सस्ते में निपट गए लेकिन पहली पारी में सस्ते में आउट होने वाले विराट और मुकुंद ने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक ठोक दिए। शिखर ने पहली पारी में १९० और पुजारा ने १५३ रन बनाए। दूसरी पारी में शिखर १४ और पुजारा १५ रन बनाकर आउट हुए। भारत का पहला विकेट १९ और दूसरा ५६ के स्कोर पर गिरा। शिखर ने १४ गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए जबकि पुजारा ने ३५ गेंदों में दो चौके लगाए। विराट ने पहली पारी में तीन और मुकुंद ने १२ रन बनाए थे लेकिन मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में दोनों ने जमकर बल्लेबाजी की। विराट ने अपना १५वां अर्धशतक पूरा किया और साथ ही ५८ टेस्टों में ४५०० रन भी पूरे कर लिए। मुकुंद ने अपना दूसरा अर्धशतक बनाया। उन्होंने छह साल बाद जाकर अपना दूसरा अर्धशतक बनाया। मुकुंद ने वर्ष २०११ में भारत की ओर से पांच टेस्ट खेले थे और वर्ष २०१७ में उनका यह दूसरा टेस्ट है। उनके पास अपना पहला शतक बनाने का पूरा मौका था लेकिन ऑफ स्पिनर दानुष्का गुणातिल्का ने उन्हें पगबाधा कर दिया। मुकुंद ने ११६ गेंदों पर ८१ रन की पारी में आठ चौके लगाए जबकि विराट ने ११४ गेंदों पर नाबाद ७६ रन की पारी में पांच चौके लगाए। दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में २९.४ ओवर में १३३ रन जो़डकर भारत को ड्राइवर सीट पर पहुंचा दिया।इससे पहले मेजबान श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में २९१ रन पर ढेर हो गई जिसकी बदौलत भारतीय टीम को पहली पारी में ३०९ रन की भारी भरकम ब़ढत हासिल हो गई। मैच के दूसरे दिन अंगूठे की चोट के कारण खेलने नहीं उतर सके असेल गुणारत्ने की अनुपस्थिति में श्रीलंका की पारी में एक बल्लेबाज कम था। पारी में संभलते हुए खेल रहे दिलरूवान परेरा ९२ के स्कोर पर नाबाद पैवेलियन लौटे जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने ८३ रन की ब़डी पारी खेली। भारत के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने २२.३ गेंदों में ६७ रन देकर श्रीलंका के सर्वाधिक तीन विकेट निकाले। उन्होंने लाहिरू कुमारा (दो) को बोल्ड करने के साथ मेजबान टीम की पारी को समेट दिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ४५ रन पर दो विकेट लिए। अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे मध्यम तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने १३ रन, उमेश यादव ने ७८ रन, रविचंद्रन अश्विन ने ८४ रन देकर एक एक विकेट निकाला।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

सूरत: कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म खारिज होने से निर्विरोध जीती थी भाजपा, पार्टी ने उठाया बड़ा कदम! सूरत: कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म खारिज होने से निर्विरोध जीती थी भाजपा, पार्टी ने उठाया बड़ा कदम!
Photo: IndianNationalCongress FB page
दिग्विजय पर शाह का हमला- राजगढ़ वालों को राजनीति से इनकी परमानेंट विदाई करनी है
देश के लोगों से छीनना, उन्हें तरसाकर रखना इंडि गठबंधन वालों का मकसद है: मोदी
मोदी ने इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया: शाह
तृणकां घुसपैठियों को बसाती है, कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोटबैंक को बांटने की बात कर रही है: मोदी
उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम से डाले गए वोटों का वीवीपैट से क्रॉस-सत्यापन की मांग वाली याचिका खारिज की
कर्नाटक में आज हो रहा मतदान, गृह मंत्री ने इतनी सीटें जीतने का भरोसा जताया