बेंगलुरु की बदहाल सड़कें

बेंगलुरु की बदहाल सड़कें

बेंगलूरु में स़डकों की हालत बहुत खराब है। स़डकें शहर वासियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की सूची में प्राथमिकता से शामिल रहती हैं परंतु बेंगलूरु की स़डकों की हालत देख कर यह लग रहा है कि कहीं सरकार द्वारा नागरिकों को दंडित तो नहीं किया जा रहा है। शहर भर में खराब स़डकों की वजह से दुपहिया वाहन पर चल रहे लोगों को गिरने की वजह से आए दिन चोट आने की खबरें आ रही हैं। यहां तक कि इसके चलते कुछ लोगों नेअपनी जान भी गंवाई है। लेकिन इस मामले की गंभीरता को सरकार लगातार ऩजरअंदा़ज कर रही है। टूटी स़डकों के कारण कोई व्यक्ति अपनी जान गंवाए इसके लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार ही जिम्मेदार है। अपनी जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश में कर्नाटक सरकार लगी हुई है लेकिन उसे यह समझने की आवश्यकता है कि राज्य की राजधानी की स़डकों की हालत अगर खस्ता रहेगी तो सरकार के विकास के दावों पर ही सवाल उठेंगे। शहर भर में अनेक महत्वपूर्ण जगहों पर ऐसे गड्ढे बन चुके हैं जिनपर दोपहिया वाहन चला पाना नामुमकिन हो चुका है। अगर स़डकों की हालत इतनी ख़राब रहेगी तो निश्चित रूप से शहर में यातायात समस्या ब़ढेगी और साथ ही जाम भी लगते ऩजर आएंगे। स़डकों की हालत देख कर शहर में लगातार सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश ब़ढ रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री ने शहर की स़डकों की हालत जानने के लिए पिछले दिनों किए अपने दौरे के बाद दावा किया है कि पंद्रह दिनों के भीतर स़डकों पर बने गड्ढे भर दिए जाएंगे और साथ ही शहर की स़डकों की बिग़डती हालत पर गंभीरता से अधिकारिओं के साथ विचार विमर्श कर दीर्घकालीन उपाय निकलने की बात तो कही है परंतु सच यह भी है कि शहर में बारिश भी लगातार हो रही है और नगर पालिका बारिश कम होने पर स़डकों को सुधरने के पक्ष में है। राज्य की राजधानी में स़डकों की मरम्मत न होना और उसके कारण जानलेवा हादसे गंभीर चिंता की बात है। बारिश की वजह से शहर में जलभराव होना भी सामान्य बात हो चुकी है। ऐसे में यह आवश्यक है कि लोक निर्माण विभाग स़डकों का ठीक ढंग से रखरखाव करे। इस कार्य में यातायात पुलिस की भी सहायता लेनी चाहिए। निगरानी तंत्र भी विकसित किया जाना चाहिए, ताकि स़डकों पर भविष्य में कहीं भी गड्ढा होने पर उसे कुछ घंटों में ही भरा जा सके। कर्नाटक सरकार का यह दायित्व है कि वह नई स़डकें बनाने के साथ ही पुरानी सडकों के रख रखाव में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ क़डी कार्यवाही हो और साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि भविष्य में खस्ताहाल स़डकों के कारण किसी की जान न जाने पाए।

Tags:

About The Author

Related Posts

नवाज का जाना

नवाज का जाना

मच्छर से जंग

मच्छर से जंग

राजनीतिक फायदा

राजनीतिक फायदा

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला
Photo: NitinNabinBJP FB Page
एमजीनरेगा: प्रियंका वाड्रा ने पूछा- 'महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है?'
नेहरू ने कश्मीर मुद्दे को विवादास्पद बनाया, भारत को उग्रवाद और अलगाववाद मिला: योगी आदित्यनाथ
कांग्रेस 'वोट चोरी' में विश्वास करती है तो तेलंगाना में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करे: बंडी संजय कुमार
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले नितिन नबीन- 'यह पार्टी का आशीर्वाद है'
पहलगाम आतंकी हमला मामले में एनआईए आज चार्जशीट दाखिल करेगी
मानवता फिर लहूलुहान