शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक की बढ़त, निफ्टी 9,400 अंक के पार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक की बढ़त, निफ्टी 9,400 अंक के पार
मुंबई/भाषा। शेयर बाजारों की शुरुआत मंगलवार को तेजी के रुख के साथ हुई। सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक की शुरुआती बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 9,400 अंक के पार चला गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि के शेयर लाभ में रहे।
बीएसई का सेंसेक्स 32,264 अंक के उच्च स्तर को छूने के बाद 431.74 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,147.09 अंक पर कारोबार कर रहा है। सुबह के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.25 अंक यानी 1.23 प्रतिशत बढ़कर 9,407.75 अंक पर चल रहा है।सेंसेक्स में शामिल ओएनजीसी सबसे अधिक लाभ में रहा। इसका शेयर पांच प्रतिशत तक चढ़ गया। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे।
पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 31,715.35 अंक पर और निफ्टी 9,293.50 अंक पर बंद हुआ था। ब्रोकरों के अनुसार हांगकांग जैसे प्रमुख एशियाई बाजार के सकारात्मक रुख के चलते मंगलवार को घरेलू बाजारों में तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख कंपनियों के शेयर में लिवाली से कारोबारी माहौल सोमवार की गिरावट से बाहर आया।
आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 1,373.98 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 3.86 प्रतिशत चढ़कर 28.25 डॉलर प्रति बैरल हो गया।