अगले महीने रखी जाएगी रायचूर हवाईअड्डे की आधारशिलाः बोम्मई
On
मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रायचूर जिले से लोगों का पलायन बहुत अधिक है, इसलिए सबसे ज्यादा ध्यान रोजगार और सिंचाई पर दिया जाएगा
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रायचूर हवाईअड्डे के निर्माण के बारे में अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अगले महीने तक इस हवाईअड्डे की आधारशिला रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रायचूर जिले से लोगों का पलायन बहुत अधिक है, इसलिए सबसे ज्यादा ध्यान रोजगार और सिंचाई पर दिया जाएगा।बोम्मई ने कहा कि जिले को सिंचाई के साथ-साथ रोजगार के अवसरों की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि बल्लारी, रायचूर और कलबुर्गी जिले के लोगों को कपड़ा उद्योग में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। राज्य कार्यक्रम के तहत जल्द ही कलबुर्गी और रायचूर में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाएगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
कब होंगे महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव? आज बताएगा चुनाव आयोग
15 Oct 2024 11:00:49
Photo: ECI FB Page