उडुपीः मंदिर के स्नान घाट पर भूस्खलन

उडुपीः मंदिर के स्नान घाट पर भूस्खलन

'भूस्खलन की घटना इस क्षेत्र में भारी बारिश और स्नान घाट के निर्माण के लिए मिट्टी हटाने के कारण हुई है'


उडुपी/दक्षिण भारत। पेरामपल्ली स्थित शीम्ब्रा श्री सिद्धिविनायक मंदिर के स्नान घाट पर भूस्खलन हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भूस्खलन की घटना इस क्षेत्र में भारी बारिश और स्नान घाट के निर्माण के लिए मिट्टी हटाने के कारण हुई है।

Dakshin Bharat at Google News
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कथित तौर पर, दो साल पहले राज्य लघु सिंचाई विभाग ने स्नान घाट के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए मंजूर किए थे। निर्माण प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी और इलाके में पत्थरों का ढेर जमा हो गया था। विभाग ने निर्माण के लिए मिट्टी हटाने और जमीन को समतल करने का काम भी शुरू कर दिया था।

बताया गया कि इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से पेरामपल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई है। इसी के चलते स्नान घाट निर्माण स्थल पर भूस्खलन की घटना हुई।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारी मंदिर की नींव को नुकसान पहुंचाए बिना इस निर्माण प्रक्रिया को पूरी कराएं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download