कर्नाटकः मेंगलूरु हवाईअड्डे से 11.78 लाख रुपए का सोना जब्त
On
स्पाइसजेट के विमान के जरिए दुबई से आए शख्स ने अपने शरीर के भीतर सोना छिपा रखा था
मेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में मेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक यात्री से 224 ग्राम सोना जब्त किया गया है, जिसकी शुद्धता 24 कैरेट बताई गई है। यह जानकारी सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है।
इसके अनुसार, जब्त सोने की कीमत 11,78,240 रुपए है। स्पाइसजेट के विमान के जरिए दुबई से आए शख्स ने अपने शरीर के भीतर सोना छिपा रखा था।जब विमान मेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा तो जांच के दौरान पता चला कि भटकल निवासी व्यक्ति अवैध ढंग से सोना लेकर आया है। यह सोना एक अंडाकार वस्तु से निकाला गया।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
11 Dec 2024 18:06:14
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव