चेन्नई: रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 307 वाहन जब्त
चेन्नई में रात्रि कर्फ्यू और रविवार को लॉकडाउन को लागू कराने के लिए 312 वाहन जांच चौकी स्थापित की गई हैं
चेन्नई/भाषा। चेन्नई में कोविड-19 की वजह से लागू रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में 280 दुपाहिया वाहनों सहित करीब 300 वाहनों को जब्त किया गया है जबकि 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह पांच बजे के बीच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में गश्त के दौरान कोविड-19 महामारी की वजह से लागू रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में 103 मामले दर्ज किए गए और 307 वाहनों (280 दुपहिया वाहन,16 ऑटोरिक्शा और 11 अन्य हल्के मोटर वाहन) को जब्त किया गया।पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर बिना उचित कारण रात को शहर में घूमने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि चेन्नई में रात्रि कर्फ्यू और रविवार को लॉकडाउन को लागू कराने के लिए 312 वाहन जांच चौकी स्थापित की गई हैं और 10 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि कोविड-19 रात्रि कर्फ्यू छह जनवरी को लागू हुआ और तब से अबतक मास्क नहीं पहनने के मामलों में 10,93,800 रुपए का जुर्माना वसूला गया है तथा 5,469 मामले दर्ज किए गए हैं।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए