कुमारस्वामी से कुछ सीखने की जरूरत नहीं : मुख्यमंत्री

कुमारस्वामी से कुछ सीखने की जरूरत नहीं : मुख्यमंत्री

मैसूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी की आलोचना करते हुए कहा कि राजनीति और सरकार चलाने के लिए उन्हें किसी से सीखने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पर यह आरोप लगाया था कि वे वोक्कालिगा समुदाय के अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं और दूसरे अन्य अधिकारियों को अपने इशारे पर नचा रहे हैं। अपने आवास पर इस आरोप पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमारस्वामी से कुछ सीखने की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा, जब मैं पहली बार मंत्री बना था, तब राजनीति में उनका अता-पता भी नहीं था। चुनाव के मद्देनजर जेडीएस नेता झूठ फैला रहे हैं।’’ लोकायुक्त जस्टिस विश्वनाथ शेट्टी पर हमले के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को निलंबित किए जाने के मामले में सफाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, जो भी कार्रवाई की जा रही है वह गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी द्वारा हो रही है। गृहमंत्री ने ही जांच और निलंबन के आदेश दिए हैं।’’ इस बारे में वे गृहमंत्री से और जानकारी मंगवाएंगे। सिद्दरामैया ने यह भी बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अगला कर्नाटक दौरा २४-२५ मार्च को होगा। वे मंड्या, चामराजनगर, हासन और मैसूरु जिलों का दौरा करेंगे। २५ मार्च को महाराजा कॉलेज मैदान में विशाल जनसभा आयोजित की गयी है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि नागरहोले राष्ट्रीय पार्क में हाथी के हमले में मारे गए आईएफएस अधिकारी मणिकांदन के परिवार को मुआवजा देने के बारे में सरकार विचार कर रही है। उनके परिवार के किसी एक व्यक्ति को उसकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी देने पर भी विचार किया जा रहा है। उधर सरकार द्वारा घोषित वेतनमान को लागू करने की मांग करते हुए पौर कर्मियों ने मुख्यमंत्री आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं