जनता दल-एस बनाएगा राज्य की अगली सरकार : कु मारस्वामी
जनता दल-एस बनाएगा राज्य की अगली सरकार : कु मारस्वामी
हुब्बल्ली । पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी राज्य में सरकार गठित करेगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव इस वर्ष अप्रैल या मई महीने में प्रस्तावित है। कुमारस्वामी बीती रात यहां पार्टी द्वारा आयोजित ’’कुमारपर्व’’ रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि राज्य की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए आम जनता का आशीर्वाद जनता दल (एस) को मिलेगा और यह पार्टी बहुमत के साथ राज्य में सरकार का गठन करेगा उन्होंने प्रमुख चुनावी मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि महादयी नदी पर कलसा-बंडूरी नाला परियोजना जनता का निर्णय प्रभावित करने में उनका दल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कुमारस्वामी ने इस परियोजना को काफी तेज रफ्तार दी थी और इसके लिए पर्याप्त फंड भी आवंटित कर दिए गए थे। वहीं, भाजपा इस मुद्दे को सिर्फ राज्य में अपनी राजनीतिक जमीन बनाने के काम में ला रही है। वह नहीं चाहती कि इस परियोजना का काम कभी पूरा हो सके। भाजपा ने इस विवादित मुद्दे पर पार्टी के लिए प्रचार हासिल करने के सिवा और कुछ नहीं किया। वह नहीं चाहती कि यह परियोजना और इससे जु़डे विवाद का कभी कोई हल निकाला जा सके। इसके साथ ही कुमारस्वामी ने वादा किया कि अगर अगले चुनाव के बाद जनता दल (एस) राज्य की सत्ता में आता है तो कलसा-बंडूरी नाला परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी चुनाव में कलसा-बंडूरी नाला परियोजना की अनदेखी कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं कर सकेगी। किसानों की कर्ज माफी की मांग पर भी कुमारस्वामी ने वादा किया कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो किसानों का हर प्रकार का ऋण माफ कर दिया जाएगा। मौजूदा कांग्रेस सरकार ने किसानों की इस मांग पर जुबानी जमा-खर्च से अधिक कुछ नहीं किया। वहीं, आज तक सहकारी संस्थाओं को राज्य सरकार से कर्जमाफी के लिए पर्याप्त फंड मिलने का इंतजार है। कुमारस्वामी ने दावा किया कि जनता दल (एस) की चुनावी संभावनाओं का पता लगाने के लिए हाल में पूरा किए गए एक आंतरिक सर्वेक्षण में पार्टी को मतदाताओं का अच्छा-खासा समर्थन मिलने के संकेत मिले हैं्। इस समय माहौल इसी पार्टी के पक्ष में बना हुआ है। पार्टी को चुनाव के बाद सत्ता में आने के लिए भारी बहुमत मिलने की उम्मीद सर्वेक्षण के नतीजों में जताई गई है।