मोदी की कई और रैलियां कराने की तैयारी में भाजपा

मोदी की कई और रैलियां कराने की तैयारी में भाजपा

बेंगलूरु। भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की शानदार सफलता से उत्साहित प्रदेश भाजपा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के पूर्व राज्य में मोदी की कुछ और रैलियां आयोजित करने के बारे में सोच रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार केंद्रीय चुनाव आयोग अगले महीने मार्च के दूसरे पखवा़डे में कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकता है। इसलिए वर्तमान योजना के तहत भाजपा फरवरी के अंत तक मोदी की एक रैली और मार्च में चुनाव तारीखों की घोषणा के पूर्व दो और रैलियां आयोजित करने की तैयारी में है। पैलेस ग्राउंड में हुई मोदी की रैली के बाद न सिर्फ भाजपा उत्साहित है बल्कि वह सत्ताधारी दल पर आक्रामक भी हुई है। यहां तक मोदी ने भी अपने पूरे भाषण के दौरान राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था। इससे कांग्रेस में खलबली मच गई और पिछले दो दिनों में कांग्रेस के कई नेताओं ने मोदी के आरोपों का काउंटर किया। भाजपा इसे अपनी सफलता के रूप में देख रही है और इसी वजह से वह प्रधानमंत्री को राज्य में दोबारा लाने के बारे में सोच रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और डी वी सदानंद गौ़डा, विधानसभा में विपक्ष के नेता जगदीश शेट्टर, विधान परिषद में विपक्ष के नेता के एस ईश्वरप्पा, राज्य भाजपा के महासचिव सी टी रवि, अरविंद लिम्बावली और आर अशोक आदि ने मोदी को दोबारा राज्य में लाने पर सहमति प्रकट की। साथ ही १५ मार्च तक की चुनावी योजना भी तय की है गई जिसमें मोदी की रैलियां शामिल हैं। भाजपा इस बार कलबुर्गी या रायचूर में मोदी की रैली कराने के अतिरिक्त मैसूरु, विजयापुरा, दावणगेरे में भी मोदी की रैली की योजना बना रही है। हालांकि तारीखों पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री के व्यस्त कर्यक्रमों के बीच उपलब्ध तिथियों को देखते हुए लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, चुनाव से संबंधित मामलों पर १९ और २० फरवरी को बेंगलूरु में संगठनात्मक बैठक आयोजित करेंगे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'