शिक्षा विभाग के प्रशासनिक भवनों का हुआ उद्घाटन

शिक्षा विभाग के प्रशासनिक भवनों का हुआ उद्घाटन

चेन्नई। मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीस्वामी ने शनिवार को राज्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ७.२५ करो़ड रुपए की लागत से निर्मित मनोमणियम सुंदरनार विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त नागलपुरम सरकारी कला एवं विज्ञान कॉलेज के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने २०.९४ करो़ड रुपए की लागत से तिरुनेलवेली, रामनाथपुरम, शिवगंगा, डिंडिगल, तिरुचि और चेन्नई जिलों मंे निर्मित उच्च शिक्षा विभाग के प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन किया। सरकार की ओर से आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई। विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार आर्थिक रुप से कमजोर पारिवार से आने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। सरकार ने गरीब विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चार सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, ५६ सरकारी और विश्वविद्यालय से संबद्ध कला और विज्ञान कॉलेजों तथा १६ सरकारी तकनीकी कॉलेज (कुल ७६ कॉलेजों) की स्थापना की है। सरकार के प्रयासों के कारण राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों के दाखिले का अनुपात ४६.९ प्रतिशत हो चुका है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य के कई हिस्सों में नए कॉलेजों को खोलने से छात्रों को अपने शहरों और गांवों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ब़डे शहरों की ओर पलायन करने से रोकने का प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तिरूनेलवेली १.४३ करो़ड रुपए की लागत से अन्ना विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में निर्मित शिक्षक शिक्षा भवन, रमनाड जिले के पुल्लानकुडी में २.५४ करो़ड रुपए की लागत से सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के लिए निर्मित छात्रावास, ५६ लाख रुपए की लागत से कराईकुडी के अलगप्पा विश्वविद्यालय कॉम्पलेक्स में निर्मित योगा केन्द्र, विश्वविद्यालय में ५६ लाख रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्षाओं, ७० लाख रुपए की लागत से क्वीन्स मेरी कॉलेज में ७० लाख रुपए की लागत से निर्मित कंप्यूटर विभाग के भवन और ६१ लाख रुपए की लागत से मदर टेरेसा महिला विश्वविद्यालय शोध विकास केन्द्र में निर्मित कक्षाओं का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने १.२० करो़ड रुपए की लागत से मदर टेरेसा महिला विश्वविद्यालय में एक इंडोर स्टेडियम का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कुल मिलाकर २८ करो़ड रुपए की लागत से निर्मित उच्च शिक्षा विभाग के विभिन्न प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री केपी अनबझगण और उच्च शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'