जगन मोहन से महिलाओं ने की ढेर सारी फरियाद
जगन मोहन से महिलाओं ने की ढेर सारी फरियाद
क़डपा। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी की प्रजा-संकल्प यात्रा में सभी वर्ग के लोग समस्याओं के निवारण की गुहार लगा रहे हैं। सोमवार को पदयात्रा के सातवें दिन जगन मोहन रेड्डी से अनेक महिलाओं ने भेंट की। इन महिलाओं ने विधानसभा में विपक्ष के नेता और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष को बताया कि गांवों में बेल्ट शॉप्स के कारण उनकी जिंदगियां कैसे बरबाद हो रही हैं। जगन ने इन फरियादी महिलाओं को आश्वासन दिया कि वाईएसआर कांग्रेस सत्ता में आते ही सबसे पहले इन दुकानों को गांवों से हटा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य में तीन चरणों में संपूर्ण शराब बंदी की जाएगी।इससे पूर्व जगनमोहन रेड्डी ने आज सुबह इक्कुनपल्ली जंक्शन के पास पार्टी के ध्वज का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों और स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद अपनी यात्रा एनकुपल्ली, जिल्लेला, कानगूडुरु, इडमडका गांवों के रास्ते से आगे ब़ढाई।झ्श्नज्य् फ्ैं·र्ैंत्झ् द्भय्ख़य्य् झ्द्य फ्द्य·र्ैंय्द्य·र्ैंर् क्वरु्यर्ड्डैंद्भय् द्मज्द्य?जगनमोहन रेड्डी की पदयात्रा से परेशान सरकार उन पर लगातार खुफिया नजर रख रखी है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस, खुफिया विभाग के अधिकारी और यहां तक कि नारायणा कालेज के छात्रों का भी इस काम के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। पदयात्रा की हर सूचना समय-समय पर सरकार को दी जा रही है। इन सूचनाओं की कथित तौर पर खुद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अपने अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे हैं। वाईएसआर कांग्रेस की यह यात्रा इडुपुलापाया से आरंभ हुई, जबकि इसका अंतिम प़डाव श्रीकाकुलम जिले के इच्छापुरम में होगा।