मोदी पर प्रकाश राज का बयान निंदनीय : भाजपा

मोदी पर प्रकाश राज का बयान निंदनीय : भाजपा

मैसूरु। भाजपा नेता और लोकसभा सदस्य प्रताप सिम्हा तथा भाजपा प्रवक्ता सुरेश कुमार ने मंगलवार को अभिनेता प्रकाश राज, जो प्रकाश रई के नाम से भी जाने जाते हैं, के उस बयान की क़डी निंदा की जिसमें प्रकाश ने कहा था कि पत्रकार और कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी आलोचनात्मक है। गौरी की ५ सितम्बर को बेंगलूरु में गोली मारकर हत्या की गई थी। प्रकाश राज के बयान, जिसमें उन्होंने नरेन्द्र मोदी को ‘ब़डा एक्टर’’ करार दिया था, पर प्रतिक्रिया देते हुए सिम्हा ने कहा कि प्रकाश इस प्रकार की भाषा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि गौरी लंकेश उनकी मित्र थी। प्रताप सिम्हा ने प्रकाश राज से सवाल किया कि वे उस वक्त कहां थे जब राज्य में १२ हिन्दू वादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई? उन्होंने प्रकाश राज के नाम पर तंज कसते हुए कहा कि अभिनेता का नाम कर्नाटक में प्रकाश रई है और वे तमिलनाडु में प्रकाश राज हो जाते हैं। ये उनकी दोहरी मानसिकता को परिलक्षित करता है जो बताता है कि उन्हें मातृभूमि की कोई चिंता नहीं है। प्रताप सिम्हा ने कहा कि कावेरी जल विवाद के मुद्दे पर आज तक प्रकाश राज ने एक शब्द नहीं कहा है। सिम्हा ने सलाह देते हुए कहा कि प्रकाश को चाहिए कि जब वे मोदी पर कुछ बोलें तो बोलते समय सावधानी बरतें। बेंगलूरु में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश कुमार ने प्रकाश राज के बयान की निंदा करते हुए कहा कि प्रकाश राज ने सिर्फ लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मोदी पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि प्रकाश ने कावेरी विवाद मुद्दे पर कुछ कहने से यह कहकर इंकार कर दिया था कि वे एक अभिनेता हैं। इसलिए अब उन्हें यह कहने की कोई जरुरत नहीं है कि गौरी लंकेश हत्याकांड मुद्दे पर प्रधानमंत्री बयान दें। सुरेश ने कहा कि अगर प्रकाश सक्रिय राजनीति में आना चाहते हैं तो बेहतर है कि वे एक पार्टी बना लें लेकिन यह पूरी तरह से अनुचित है कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपरिपवक्ता वाले बयान दें।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download