लालबाग में जीवंत होगी ‘कुवेम्पु’ की दुनिया
लालबाग में जीवंत होगी ‘कुवेम्पु’ की दुनिया
बेंगलूरु। स्वतंत्रता दिवस पर इस वर्ष लालबाग पुष्प प्रदर्शनी में राष्ट्रकवि ‘कुवेम्पु’’ की दुनिया साकार होने जा रही है। ’’श्री रामायण दर्शनम’’ के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से इस राष्ट्रकवि को सम्मानित किए जाने के ५० वर्ष पूरे होने पर इस वर्ष के लालबाग में कुवेम्पु पर आधारित पुष्प प्रदर्शनी सजाई जा रही है जिसका विषय ‘कुवेम्पु मलनाडु’’ है। प्रसिद्ध ग्लास हाउस परिसर में कुवेम्पु के मकान की प्रतिकृति बनाई गई है जो २१ फीट ऊंची, ३० फीट चौ़डी और ३८ फीट लम्बाई में है। करीब ३.५ लाख गुलाब सहित अन्य फूलों से बनी प्रतिकृति के निर्माण में ८ दिन लगे हैं जिसे करीब ५० विशेषज्ञ पुष्प कलाकारों और २२ डेकोरेटर्स ने मिलकर बनाया है। लालबाग में वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का यह २०६वां संस्करण है जो ४ अगस्त से १५ अगस्त के बीच चलेगा। शुक्रवार को राज्यपाल वजूभाई वाला इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। बागवानी विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश ने बुधवार को बताया कि बागवानी विभाग और राज्यसरकार के सहयोग से मैसूर बागवानी सोसाइटी ने पुष्प प्रदर्शनी आयोजित किया है। चिकपेट विधायक आरवी देवराज उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। केन्द्रीय मंत्री अनन्तकुमार, बागवानी मंत्री एएस मल्लिकार्जुन, बीडीए मंत्री केजे जॉर्ज, कन्ऩड एवं संस्कृति मंत्री उमाश्री, मेयर जी. पद्मावती, विधान परिषद सदस्य टीए सर्वणा इस पर उपस्थित होंगे। कुवेम्पु की पुत्री केपी तारिणी चिदानंद भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगी।लालबाग पुष्प प्रदर्शनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। प्रत्येक वर्ष लाखों सैलानी प्रदर्शनी देखने लालबाग आते हैं जिनमें कर्नाटक के अतिरिक्त देशी और विदेशी पर्यटक शामिल होते हैं। जगदीश ने कहा कि इस वर्ष कुवेम्पु के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उनके मकान की प्रतिकृति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी हांेगी जिसमें कई सार्वजनिक और निजी उपक्रम तथा संस्थाएं भाग लेंगी।स्वतंत्रता दिवस और छुट्टी के दिनों में ६० रुपए और आम दिनों में ५० रुपए। १२ वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सभी दिन २० रुपए। झ्य्य·र्नैंख् दृ दोपहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग शांतिनगर स्थित बीएमटीसी बस अड्डा स्थित पार्किंग स्थल या जेसी रोड स्थित पार्किंग स्थल पर की जा सकती है। मेट्रो के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन लालबाग वेस्ट गेस्ट का उपयोग किया जा सकता है।