एमईजी के जवानों ने अलसूर झील में डूबते व्यक्ति की बचाई जान

एमईजी के जवानों ने अलसूर झील में डूबते व्यक्ति की बचाई जान

बेंगलूरु। सेना के मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप (एमईजी) के जवानों ने शहर की अलसूर झील में डूब रहे एक व्यक्ति की जान बचाकर इन्सानियत की मिसाल दी है। यह घटना गुरुवार सुबह की बताई गई है। चंद्रशेखरन नाम का एक व्यक्ति अलसूर झील में डूब रहा था। उसे डूबता देखकर झील के ईद-गिर्द से गुजरनेवालों ने पास ही स्थित एमईजी सेंटर के मुख्य द्वार पर तैनात जवान को इसकी जानकारी दी। उस जवान ने समय गंवाए बगैर क्विक रिएक्शन टीम को इस बात की सूचना दी। यह सूचना मिलते ही नायक श्रीनिवास राव अपने साथियों के साथ झील तक पहुंचे और चन्द्रशेखरन को झील से निकालकर उन्हें जरूरी प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया। इसके बाद चंद्रशेखरन को उनके घर भेज दिया गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download