बेंगलूरु में आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही कर्नाटक सरकार
बेंगलूरु में आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही कर्नाटक सरकार
टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स ने दिए 86 क्रिटिकल केयर आईसीयू बेड
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। दिग्गज अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स ने कर्नाटक सरकार को लगभग 3 करोड़ रुपए के मॉड्यूलर आईसीयू में 86 क्रिटिकल केयर बेड के योगदान की घोषणा की है।
कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के रूप में, ये 86 आईसीयू बेड बेंगलूरु के राजीव गांधी वक्ष रोग संस्थान (आरजीआईसीडी) में आएंगे और तीन-चार सप्ताह में तैयार हो जाएंगे।टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स की एक टीम ने मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा से बातचीत की। इस प्रतिनिधिमंडल में टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संतोष कुमार, निदेशक – कॉर्पोरेट मामले राजेश खुश, एशिया कानूनी निदेशक गौरव जबुली और निदेशक वित्त और संचालन शेतुल ठकरार शामिल थे। इनके अलावा चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव टीके अनिल कुमार और नोडल अधिकारी व डीआईपीआर आयुक्त डॉ. पीएस हर्षा भी मौजूद थे।
यह नई सुविधा मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा द्वारा बेंगलूरु में क्रिटिकल केयर आईसीयू बेड की उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने एवं महामारी की दूसरी लहर से लड़ने के लिए आईसीयू तथा ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
बता दें कि मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने 30 अप्रैल को सभी 8 बीबीएमपी जोन में 500 आईसीयू बेड स्थापित करने के आदेश के साथ आईपीएस डॉ. पीएस हर्षा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया था।
टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स के इस सहयोग की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री येडियुरप्पा ने कहा, ‘हमारी सरकार त्वरित समय में स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक कॉर्पोरेट के साथ साझेदारी करना चाहती है। मैं आरजीआईसीडी में 86 क्रिटिकल केयर बेड मॉड्यूलर आईसीयू यूनिट की स्थापना के लिए आगे आने के वास्ते टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स की सराहना और धन्यवाद करता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं सभी कॉर्पोरेट्स से अपील करता हूं कि वे महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार के साथ हाथ मिलाएं और अपनी सीएसआर पहल के जरिए स्वास्थ्य सेवा क्षमता में सुधार लाएं।’
इस दौरान संतोष कुमार ने कहा, ‘कर्नाटक और बेंगलूरु 1985 से हमारा घर हैं। महामारी के बीच राज्य की मदद करने के लिए यह हमारा छोटा—सा प्रयास है। मैं मुख्यमंत्री येडियुरप्पा और कर्नाटक सरकार को यह स्वीकार करने के लिए धन्यवाद देता हूं।’
टीके अनिल कुमार ने आरजीआईसीडी से त्वरित और सकारात्मक प्रतिक्रिया सुनिश्चित करते हुए इस पहल को सुविधाजनक बनाने में मदद की है। उन्होंने कहा, ‘मैं टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स को उनके सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं और मॉड्यूलर आईसीयू यूनिट लगाने के लिए पर्याप्त स्थान और मानव संसाधन प्रदान करने के लिए आरजीआईसीडी के डीन डॉ. नागराज की भी सराहना करता हूं।’
बता दें कि जो कॉर्पोरेट्स इस नेक कार्य में सरकार के साथ भागीदार बनना चाहते हैं, वे नोडल अधिकारी को ईमेल कर सकते हैं।
नोडल अधिकारी डॉ. पीएस हर्षा ने कहा, ‘मैं टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं जो आरजीआईसीडी बेंगलूरु में हमारी क्रिटिकल केयर सुविधाओं को बढ़ावा देगा और महामारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में और अधिक कॉर्पोरेट सरकार के साथ आएंगे और सहयोग करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘हम अन्य सरकारी अस्पतालों, बीबीएमपी सुविधाओं और मेडिकल कॉलेजों की पहचान कर रहे हैं जहां अतिरिक्त आईसीयू बेड सुविधा तेजी से स्थापित की सकती है। सरकारी अस्पतालों में क्रिटिकल केयर उपकरण स्थापित करने और उपलब्ध कराने के लिए कॉर्पोरेट्स अपनी टीम प्राप्त करके इस पहल में भागीदार बन सकते हैं।’
डॉ. पीएस हर्षा ने कहा कि कोई भी कॉर्पोरेट जो इस कार्य में सरकार के साथ भागीदारी कर स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बेहतर बनाने में योगदान देना चाहते हैं, वे इस ईमेल पते पर संपर्क कर सकते हैं: [email protected]
उल्लेखनीय है कि टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स इनकॉर्पोरेटेड (टीआई) एक वैश्विक अर्धचालक डिजाइन और विनिर्माण कंपनी है जो एनालॉग एकीकृत सर्किट (आईसी) और एम्बेडेड प्रोसेसर विकसित करती है। यह अपनी प्रतिभाओं से टेक्नोलॉजी के भविष्य को आकार देने वाले नवाचारों के लिए जानी जाती है।