केंद्र और कर्नाटक सरकार ने बाढ़ राहत के लिए किया बेहतर काम: नलिन कुमार कटील

केंद्र और कर्नाटक सरकार ने बाढ़ राहत के लिए किया बेहतर काम: नलिन कुमार कटील

नलिन कुमार कटील

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने शनिवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने बाढ़ राहत कार्य बेहतर तरीके से किया। उनका यह बयान विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) की आलोचना के बीच आया है।

Dakshin Bharat at Google News
दक्षिण कन्नड़ जिले से सांसद कटील ने विपक्षी पार्टियों से राजनीति करने के बजाय बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे कार्य में सहयोग करने को कहा।

उन्होंने कहा, राज्य सरकार राहत कार्य में असफल नहीं हुई है, हमारे मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने वह काम किया जो पिछली सरकारें नहीं कर सकीं। उन्होंने वे फैसले लिए जिन्हें अब तक नहीं लिया गया था। कटील ने कहा, राहत कार्य तेजी से किए गए…हमारी सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए बेहतर तरीके से बचाव कार्य किया।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, केंद्र सरकार ने भी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम और अध्ययन दल भेजकर एवं धन मुहैया कर सहयोग किया।

राहत राशि जारी करने में कथित देरी को लेकर हो रही आलोचना के बीच केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित कर्नाटक के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष से 1,200 रुपए की अग्रिम राशि जारी की।

कटील ने अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि पूरी तरह से नष्ट हो गए मकानों के लिए पांच लाख रुपए, बाढ़ पीड़ितों को 10,000 रुपए त्वरित राहत के तौर पर देने, विस्थापितों को 5,000 रुपए मासिक किराया देने जैसे कदम उठाए गए हैं और राज्य सरकार 3,000 करोड़ रुपए जारी कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि अगस्त महीने में राज्य में आई बाढ़ से 22 जिलों के 103 तालुका प्रभावित हुए और 80 लोगों की मौत हो गई। सात लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा और हजारों मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिका-कर्नाटक के बीच 'सिस्टर सिटी' कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा: प्रियांक खरगे अमेरिका-कर्नाटक के बीच 'सिस्टर सिटी' कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा: प्रियांक खरगे
बेंगलूरु में दूतावास की स्थापना से कन्नड़िगाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है: मोदी
'आप' ने अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग की
उत्तराखंड: दंगों या विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो होगी वसूली
लेबनान में जो वॉकी-टॉकी फटे, उन्हें बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ा खुलासा
इजराइल ने लेबनान में 1,000 से ज्यादा तैयार रॉकेटों को तबाह किया
सुधारों की ओर बड़ा कदम