राजनीति में उतरेंगी अभिनेत्री राधिका सरथकुमार

राजनीति में उतरेंगी अभिनेत्री राधिका सरथकुमार

राजनीति में उतरेंगी अभिनेत्री राधिका सरथकुमार

फोटो स्रोतः ट्विटर अकाउंट।

तिरुपत्तूर/दक्षिण भारत। समथुवा मक्कल काची (एसएमके) नेता और अभिनेता आर सरथकुमार ने गुरुवार को कहा कि वे अपनी पार्टी कैडर के विचारों को जानने और समझने के बाद चुनाव में गठबंधन पर अंतिम फैसला लेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
वानीयंबादी में एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पलानीस्वामी एक प्रभावी नेता हैं और अब तक हम और अन्नाद्रमुक गठबंधन में साथ हैं।

सरथकुमार ने कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने के बाद वह आगे की रणनीति तय करेंगे। वहीं उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर संगठन और बूथ समितियों को पुनर्जीवित करने की अपील की।

वहीं सरथकुमार की पत्नी और अभिनेत्री राधिका भी राजनीति में सक्रिय होने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि मैं अब तक टेलीविजन कार्यक्रम कर रही थी लेकिन अब धीरे-धीरे अपनी व्यस्तताओं को कम करते हुए सक्रिय रूप से राजनीति को आगे बढ़ाऊंगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download