सूखा प्रभावित इलाकों को तीन वर्षों में मिलने लगेगा पर्याप्त पानी : मुख्यमंत्री

सूखा प्रभावित इलाकों को तीन वर्षों में मिलने लगेगा पर्याप्त पानी : मुख्यमंत्री

पल्लदम। राज्य के पश्चिमी इलाकों में तिरुपुर सहित अन्य जिलों के सूखे संभावित इलाकों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने १३ करो़ड रुपए की लागत वाली अविनाशी-अतिकदावु जलयोजना का काम शुरू कर दिया है। यह काम आगामी ३० महीनों के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।रविवार को यहां इस परियोजना का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ईके पलानिसामी ने कहा कि इस पूरे इलाके के लिए यह परियोजना काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। इसे पूरा करने में १५०० करो़ड रुपए की लागत आने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने यहां एमजीआर शताब्दी समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना की पूरी फंडिंग राज्य सरकार ने की है और इसे पूर्व निर्धारित समय के अंदर ही पूरा कर लिया जाएगा। यह परियोजना मौजूदा अन्नाद्रमुक सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पूरी हो जाएगी।मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने इस वर्ष अविनाशी-अतिकदावु जलानयन योजना के लिए २५० करो़ड रुपए का फंड जारी कर दिया है। उन्होंने कहा, ’’राज्य के सूखे इलाकों को पर्याप्त पानी पहुंचाने के लिए पूर्व में दो परियोजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई थी। इनका विस्तृत अध्ययन करने के बाद ज्ञात हुआ कि पूर्व में प्रस्तावित परियोजना के क्रियान्वयन में सात वर्षों का लंबा समय लग सकता है। उसे पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से भी वित्तीय मदद की जरूरत होती।वहीं, जिस परियोजना को सरकार ने मंजूरी दी है, उसे दिसंबर २०१७ में शुरू कर वर्ष २०२० तक पूरा किया जा सकता है। इस परियोजना के लिए डे़ढ टीएमसी फीट पानी की जरूरत होगी। यह पानी कलिंगरायनपाल्यम में भवानी नदी से प्राप्त किया जाएगा। इस परियोजना से ७० झीलों और ६३० तालाबों में दोबारा जान आ जाएगी।’’रविवार को सेलम में विभिन्न विकासकारी कार्यों का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ईके पलानीसामी। इस मौके पर सांसद पन्नीरसेलवम, विधायक वेंकटाचलम, एपी शक्तिवेल, मनोमणि, एस राजा, एस वेट्रीवेल, सेलम जिला कलेक्टर वी सम्पत आदि उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया
डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज मशहूर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग फर्म है
डीके शिवकुमार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, गड्ढे नहीं भरे तो होगी सख्त कार्रवाई
आरजी कर मामले में ममता सरकार से नाराज तृणकां के ये सांसद देंगे इस्तीफा, छोड़ेंगे राजनीति!
जम्मू-कश्मीर: भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की
इजराइली बमबारी से दहले लेबनान के सीमावर्ती इलाके
'प्रमुख वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए अमेरिका करना चाहता है भारत के साथ काम'
भयंकर सूखा, फसलें तबाह, भुखमरी का साया ... इस अफ्रीकी देश के लिए भारत मददगार बनकर आया