मोदी ने बदल दी राजनीति की संस्कृति, हिमाचल में आसानी से बनेगी भाजपा की सरकार: नड्डा

मोदी ने बदल दी राजनीति की संस्कृति, हिमाचल में आसानी से बनेगी भाजपा की सरकार: नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर खूब शब्द-प्रहार किए


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को एक समाचार चैनल को साक्षात्कार देते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर खूब शब्द-प्रहार किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे तस्वीर बिल्कुल स्पष्ट होगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल प्रदेश में आसानी से सरकार बनेगी।

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1985 के बाद पहली बार भाजपा की सरकार रिपीट हुई। हिमाचल में भी हम सरकार सरकार बनाकर दिखाएंगे, रिवाज बदलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी है। वे गुजरात में लगातार सरकार में रहे। केंद्र में संप्रग को हराकर 2014 में राजग की सरकार बनाई। असम में सरकार बनाई और रिपीट किया।

नड्डा ने कहा कि सोनिया गांधी बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के लिए रातभर रोती रहीं। यह भारत जोड़ो था या भारत तोड़ो? संसद में कांग्रेस ने धारा 370 को हटाने का विरोध किया। सारा देश क्षेत्र और भाषा के आधार पर बांटा। 

संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु को फांसी की सजा सुनाई गई और जेएनयू में उसके खिलाफ नारे लगे, तब राहुल गांधी 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के साथ खड़े रहे। 

नड्डा ने कहा कि 'आप' पार्टी चुनाव लड़ने गई उत्तर प्रदेश में, 350 में से 349 पर जमानत जब्त हुई। ये उत्तराखंड में चुनाव लड़े, 69 में 65 पर जमानत जब्त हो गई। गोवा में सिर्फ 39 सीट पर चुनाव लड़े और 35 पर जमानत जब्त हुई। 'आप' बैनर पार्टी हैं और भाजपा कैडर की पार्टी है।

केजरीवाल ने कहा- मैं चुनाव नहीं लडूंगा, चुनाव लड़े; मैं पार्टी नहीं बनाऊंगा, पार्टी बनाई; मैं लोकपाल बिल लेकर आऊंगा, उसका पता नहीं; मैं क्रिमिनल को टिकट नहीं दूंगा, टिकट दिए, उनमें से तीन जेल में हैं। ये अरविंद केजरीवाल की यह स्थिति है कि इन्होंने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं