दीपावली पर पत्रकारों को नकद तोहफे भेजने के आरोपों को बोम्मई ने खारिज किया

दीपावली पर पत्रकारों को नकद तोहफे भेजने के आरोपों को बोम्मई ने खारिज किया

बोम्मई ने कहा कि उन्होंने किसी को भी नकद तोहफे देने का कोई निर्देश नहीं दिया


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दीपावली के अवसर पर उनके कार्यालय द्वारा कुछ पत्रकारों को एक लाख रुपए नकद तोहफे के रूप में भेजकर 'घूस' देने की कोशिश के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने इसमें अपनी भूमिका से इन्कार करते हुए इसे ‘झूठ’ करार दिया, साथ ही कांग्रेस की ‘टूलकिट’ का हिस्सा भी बताया।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस संबंध में लोकायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। जांच के बाद सच सामने आ जाएगा। 

बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दीपावली के अवसर पर कई पत्रकारों को एक लाख रुपए भेजकर ‘घूस देने की कोशिश की। उसने मांग की कि बोम्मई के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होना चाहिए। उसने आरोपों की न्यायिक जांच की भी मांग की।  

वहीं, मुख्यमंत्री ने आरोपों के जवाब में कहा कि यह कांग्रेस की ‘टूलकिट’ का नतीजा है। वे झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। 

बोम्मई ने कहा कि उन्होंने किसी को भी नकद तोहफे देने का कोई निर्देश नहीं दिया। कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि इस वजह से पत्रकारों को सामान्य तौर पर ‘चोरों’ की तरह देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो विभिन्न लोगों ने कैसे तोहफे दिए, यह ‘साफ तौर पर पता’ है और मीडिया ने इसकी खबरें दी थीं, चाहे वो आईफोन हो या लैपटॉप या सोने के सिक्के।

बोम्मई ने कांग्रेस पर सवाल दागा, ‘उनकी क्या नैतिकता है? किसी ने इस संबंध में लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई है और लोकायुक्त जांच करेंगे। यह कहना सही नहीं है कि तोहफे दिए गए या सभी पत्रकारों ने तोहफे लिए। कल, कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने इसकी बहुत गलत तरीके से व्याख्या की। मैं इसकी निंदा करता हूं।’

बोम्मई ने बताया कि उन्होंने पत्रकारों को कोई भी तोहफा भेजने का निर्देश नहीं दिया था। जब उनसे उनके कार्यालय पर लगे आरोपों की जांच को लेकर सवाल पूछा गया तो कहा, ‘मामला लोकायुक्त के समक्ष है। यह पुलिस एजेंसी है। जांच से सच्चाई बाहर आने दीजिए।’
 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईरान ने मोसाद के 'जासूस' को फांसी दी ईरान ने मोसाद के 'जासूस' को फांसी दी
तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान ने दावा किया है कि उसने मोसाद के एक कथित जासूस को फांसी दे दी है। स्थानीय...
गलत आदतों से मुक्त युवावस्था है जीवन का स्वर्णिम काल: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
ईरान ने किया स्वीकार- इजराइली हमलों में इतने नागरिकों की गई जान
शांतिपूर्ण समाधान तलाशें इजराइल-ईरान
पुणे: नदी पर बना लोहे का पुल गिरा, कई लोग बहे, एनडीआरएफ मौजूद
कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
ईरान ने इजराइल के कई सैन्य विमानों को मार गिराने और जासूसी जहाज को रोकने का दावा किया