हम सेवा करने वाले लोग, 'वो' मेवा खाने वाले लोग है: नड्डा

हम सेवा करने वाले लोग, 'वो' मेवा खाने वाले लोग है: नड्डा

जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया


धर्मपुर/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दुनिया में मोदी के कारण देश की तस्वीर बदल गई है। आज मोबाइल उत्पादन में भारत दूसरे स्थान पर, स्टील उत्पादन में भी दूसरे स्थान पर है। सौर ऊर्जा में हम पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्रिटेन को पछाड़ कर भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने कहा कि अटलजी ने हिमाचल इकोनॉमिक पैकेज दिया, ​लेकिन 7 साल में कांग्रेस ने छीन लिया ​और कहा कि हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में ​हमारी सरकार है तो हिमाचल को हम अकेले नहीं दे सकते। आज न तो हरियाणा में कांग्रेस की सरकार है और न ही हिमाचल और पंजाब में।

नड्डा ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क मिल रहा है। आने वाले समय में फार्मा में हिमाचल प्रदेश का बल्क ड्रग पार्क दुनिया के नक्शे पर देखा जाएगा। यही नहीं, यहां मेडिकल डिवाइस पार्क के साथ-साथ विकास के कई कार्य किए जा रहे हैं।

नड्डा ने कहा कि एक जमाने में हमारी बहनें 5 बजे सुबह उठकर जंगल में जाकर लकड़ी काटती थीं। फिर उसे लाकर सुखाती थी, 200 सिगरेट का धुआं फेफड़ों में लेकर चूल्हा जलाती थीं। मोदी ने उज्ज्वला योजना के तहत घर-घर में गैस सिलेंडर पहुंचाया। इस तरह से महिलाओं का सशक्तीरण किया गया।

नड्डा ने कहा कि हम सेवा करने वाले लोग हैं और वो मेवा खाने वाले लोग हैं। हम मिशन से काम करते हैं, वो कमीशन के लिए काम करते हैं। वो सत्ता में सेवा करने के लिए नहीं, बल्कि इसलिए आना चाह रहे हैं, क्योंकि बहुत दिन से बेरोजगार बैठे हैं।

नड्डा ने कहा कि देश में ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 25 साल लग गए। टिटनेस की दवा पहुंचने में 30 साल लग गए। पोलियो की दवा पहुंचने में 28 साल लग गए। जापानी बुखार की दवा पहुंचने में 100 साल लग गए। जबकि मोदी के नेतृत्व में सिर्फ 9 महीने के अंदर कोरोना की वैक्सीन भारत ने बनाई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download