हिमाचल: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने संकल्प पत्र में किए ये वादे

हिमाचल: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने संकल्प पत्र में किए ये वादे

जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में 'भाजपा संकल्प पत्र 2022' का विमोचन किया


शिमला/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला में 'भाजपा संकल्प पत्र 2022' का विमोचन किया। उन्होंने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सौभाग्य योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचाई। 5 लाख 30 हजार परिवारों को हिमकेयर योजना से जोड़ कर मुफ्त इलाज दिया। उज्ज्वला योजना के तहत हर रसोई सिलेंडर पहुंचाया। हर घर नल के माध्यम से हर घर में जल पहुंचाया।

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने कहा कि अगर हम हिमाचल प्रदेश में सशक्तीकरण की बात करें तो 28 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से जोड़ा। 2 लाख परिवारों को हमने स्वच्छता के साथ जोड़ा और इज्जत घर बनवाया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर दिया। 

नड्डा ने कहा कि शक्ति के नाम से कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जिसमें 12 हजार करोड़ रुपए से इन्फ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्टेशन का विकास किया जाएगा। किसान सेब के पैकेजिंग में जो मैटेरियल इस्तेमाल करता है, उस पर लगने वाली जीएसटी को 12% किया जाएगा।

नड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएगी। मुख्यमंत्री अन्नदाता सम्मान निधि के तहत प्रधानमंत्री सम्मान निधि के साथ 3 हजार रुपए और जोड़े जाएंगे।
8 लाख से ज्यादा नौकरियों के अवसर प्रदान करेगी। प्रदेश के सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ जाएगा।

नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से मोबाइल क्लिनिक वेन्स को हर विधानसभा में दोगुना किया जाएगा, जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। युवाओं के लिए भाजपा सरकार हिम स्टार्टअप योजना चलाएगी। स्टार्टअप को प्रमोट करने के लिए 900 करोड़ का कॉर्पस फंड खड़ा किया जाएगा।

नड्डा ने कहा कि छठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक हर बेटी के लिए स्कूल जाने के लिए एक साइकिल की व्यवस्था की जाएगी और आगे की पढ़ाई के लिए बच्चियों के लिए स्कूटी की व्यवस्था की जाएगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download