जिन लोगों ने कुछ काम नहीं किया, वे चुनाव को हमेशा उलझाने का काम करते हैं: नड्डा

जिन लोगों ने कुछ काम नहीं किया, वे चुनाव को हमेशा उलझाने का काम करते हैं: नड्डा

'एक समय था, जब भारत सिम कार्ड खरीदता था, लेकिन आज भारत देने वाला हो गया है'


रामपुर/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के रामपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस के लोगों ने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठकर देश पर राज किया, लेकिन देश को दुनिया में पहचान नहीं दिला पाए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 8 सालों में ही भारत को दुनिया के नक्शे पर खड़ा कर दिया और आगे बढ़ा दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने कहा कि जिन लोगों ने कुछ काम नहीं किया, वे चुनाव को हमेशा उलझाने का काम करते हैं। मतदाता को भटकाने का काम करते हैं और प्रजातंत्र की चलती हुई गाड़ी को अटकाने का काम करते हैं। वहीं, जो लोग मेहनत और विश्वास के साथ विकास के लिए जुड़ते हैं, वे सुलझाने और विकास का काम करते हैं।

एक समय था, जब भारत सिम कार्ड खरीदता था, लेकिन आज भारत देने वाला हो गया है। हम खरीदते नहीं, बेचते हैं। मोबाइल में दूसरे स्थान पर उत्पादन भारत कर रहा है। सौर ऊर्जा में पांचवें नंबर पर है। ब्रिटेन को पछाड़ कर भारत पांचवें स्थान की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

नड्डा ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा था कि बिलासपुर को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज देंगे, लेकिन हमने दिया। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हमने जनता को समर्पित कर दिया। अब आपको इलाज के लिए चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा, बिलासपुर में ही इलाज हो जाएगा।

नड्डा ने कहा कि जब-जब डबल इंजन, सिंगल इंजन होता है, हिमाचल की गाड़ी लड़खड़ा जाती है। अटलजी ने लद्दाख जाने वाली रोड पर मनाली में सुरंग के लिए शिलान्यास 2002 में किया था। साल 2004 में सरकार चली गई, हिमाचल लड़खड़ा गया। जब 2014 में केंद्र में मोदी की सरकार आई, तब अटल टनल का काम शुरू हुआ।

नड्डा ने कहा कि कभी हमने कहा था कि हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क देंगे। आज ऊना में बल्क ड्रग पार्क बनने जा रहा है। जो फार्मा की दुनिया में हिमाचल प्रदेश को विश्व के नक्शे पर खड़ा कर देगा। मेडिकल डिवाइस पार्क, आईआईएम पहले सिर्फ हम लोग सुनते थे, आज हिमाचल में है।

नड्डा ने कहा कि पहले हिमाचल की महिलाएं सुबह उठकर जंगल जाती थीं, लकड़ियां काटकर लाती थीं, तब चूल्हा जलाती थीं। आज 'उज्ज्वला योजना' के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर में गैस सिलेंडर पहुंचाया है। इस तरह 'डबल इंजन सरकार' ने हिमाचल में महिलाओं का सशक्तीकरण किया है।

नड्डा ने कहा कि पहले हमारी माताएं-बहनें शौच के लिए खेतों में जाया करती थीं, आज हिमाचल के घर-घर में शौचालय बन गया है। मोदी के नेतृत्व में हिमाचल में 1 लाख 90 हजार शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया। महिलाओं को ताकत देकर उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download