जलवायु परिवर्तन से हो रहे बदलाव लोग अपने आस-पास महसूस कर रहे हैंः मोदी

जलवायु परिवर्तन से हो रहे बदलाव लोग अपने आस-पास महसूस कर रहे हैंः मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के केवड़िया से मिशन लाइफ का शुभारंभ किया


केवड़िया/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के केवड़िया से मिशन लाइफ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं, नदियां सूख रही हैं, मौसम अनिश्चित हो रहे हैं और ये बदलाव लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि जलवायु परिवर्तन को सिर्फ नीति निर्माण पर नहीं छोड़ा जा सकता है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से हो रहे बदलाव लोग अपने आस-पास महसूस कर रहे हैं, पिछले कुछ दशकों में हमने इस दुष्प्रभाव को तेजी से बढ़ते देखा है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए जीवन में सबसे महत्वपूर्ण कारक एकता के अलावा और कुछ नहीं है। मिशन लाइफ इस धरती की सुरक्षा के लिए जन-जन की शक्तियों को जोड़ता है। उनका बेहतर इस्तेमाल करना सिखाता है।

मिशन लाइफ इस बात पर भरोसा करता है कि छोटे-छोटे प्रयासों का भी व्यापक प्रभाव हो सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने एलईडी बल्ब की एक योजना शुरू की, जिसमें निजी क्षेत्र ने भी भाग लिया। यहां मौजूद अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ यह जानकर हैरान होंगे कि भारत के लोगों ने 160 करोड़ एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया। इससे 100 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम हुआ।

गुजरात देश के ऐसे राज्यों में से एक है, जिसने अक्षय ऊर्जा का उपयोग करने और पर्यावरण की रक्षा करने की दिशा में इतनी जल्दी और उत्कृष्ट रूप से कदम रखा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात महात्मा गांधी की जन्मस्थली है। वो उन विचारकों में से एक थे, जो बहुत पहले पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर जीवन जीने का महत्व समझ गए थे।

मिशन लाइफ पी3 (प्रो-प्लानेट पीपल) की अवधारणा को मजबूत करेगा। मिशन लाइफ धरती के लोगों को प्रो-प्लानेट पीपल से जोड़ता है, उनको अपने विचार से समाहित करके एक कर देता है। यह जीवनशैली ग्रह का, ग्रह के लिए और ग्रह द्वारा के मूल सिद्धांत पर चलती है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download