कांग्रेस सरकार में असम की उपेक्षा होती थीः नड्डा

कांग्रेस सरकार में असम की उपेक्षा होती थीः नड्डा

नड्डा ने कहा कि एक समय ऐसा आया था, जब असम का अस्तित्व खतरे में पड़ गया था


गुवाहाटी/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को असम के गुवाहाटी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में नॉर्थ-ईस्ट और असम की उपेक्षा होती थी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट का 50 बार दौरा किया और इस राज्य को विकास की मुख्य धारा में लाकर खड़ा कर दिया।

नड्डा ने कहा कि एक समय ऐसा आया था, जब असम का अस्तित्व खतरे में पड़ गया था। उस समय अमित शाह और हम खुद यहां आंदोलन कर रहे  थे, नारा लगा रहे थे कि ‘दिल्ली हो या गुवाहाटी, अपना देश, अपनी माटी’। विघटनकारी ताकतों ने हमारे ऊपर लाठी चार्ज किया था, उस समय हम असम के अस्तित्व के लिए लड़ने आए थे।

नड्डा ने कहा कि हमने असम के चाय श्रमिकों की दुर्दशा को देखा और महसूस किया। उसके समाधान के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने चाय श्रमिकों और उनके परिवारों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए तुरंत मोबाइल वैन-डिस्पेंसरी उपलब्ध कराई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक सरकार ने जर्मनी की बॉटलिंग और पैकेजिंग उपकरण निर्माता कंपनी क्रोन्स के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू)...
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं
शांति एवं शीतलता देने वाला कल्पवृक्ष है गीता
पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों से बीमारियों का कारगर उपचार