किसी इलाके के खास व्यंजनों की दूसरे शहर में भी डिलिवरी करेगी जोमैटो

किसी इलाके के खास व्यंजनों की दूसरे शहर में भी डिलिवरी करेगी जोमैटो

उन्होंने बताया कि इन पकवानों को ऑर्डर के अगले ही दिन डिलिवर किया जाएगा


नई दिल्ली/भाषा। खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो ने भारत के किसी भी शहर के विशिष्ट पकवान को देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाने के लिए एक पालयट परियोजना शुरू की है। कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपेंद्र गोयल ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
गोयल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि जोमैटो अपनी ‘इंटरसिटी लीजेंड्स’ के जरिये उपभोक्ताओं को भारत में कहीं से भी विशिष्ट पकवान का ऑर्डर करने की सुविधा देने पर काम कर रही है। इन पकवानों में कोलकाता के बेक्ड रसगुल्ले, हैदराबाद की बिरयानी, बेंगलूरु का मैसूरु पाक, लखनऊ के कबाब, पुरानी दिल्ली का बटर चिकन और जयपुर की प्याज-कचोरी शामिल है।

उन्होंने बताया कि इन पकवानों को ऑर्डर के अगले ही दिन डिलिवर किया जाएगा।

गोयल ने कहा कि इन खास पकवानों को जोमैटो ऐप पर ‘इंटरसिटी लीजेंड्स’ के जरिए ऑर्डर किया जा सकेगा और इनकी आपूर्ति विमान सेवा से होगी। उन्होंने बताया, ‘व्यंजन ताजा-ताजा बनाया जाएगा और हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षित रखने के लिए इन्हें पुनः उपयोग करने योग्य सुरक्षित डिब्बों में रखा जाएगा।’

उन्होंने बताया कि अभी इसे आरंभिक योजना के तौर पर गुरुग्राम और दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों के चुनिंदा ग्राहकों के लिए शुरू किया गया है।

अभी जोमैटो अपने रेस्तरां साझेदारों की सात से दस किमी की परिधि में स्थित इलाकों में ही ऑर्डर पहुंचाती है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार? एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार?
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।
टीटीपी से भिड़ंत में पाकिस्तानी फौज को लगा बड़ा झटका, ले. कर्नल समेत 6 सैनिक ढेर
एकता को देश की ढाल बनाना है, हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे: मोदी
अमेरिका निर्मित ये बम बरसाकर इजराइल ने किया था हिज्बुल्लाह आतंकियों का खात्मा
बेंगलूरु: हाई लाइफ ज्वेल्स के आग़ाज़ के साथ ही छाई रौनक
मोदी का आरोप- 'कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है'
ईरान को लेकर इजराइल की चुप्पी 'बड़े तूफान से पहले की खामोशी', तेहरान से आया बड़ा बयान!