रामलीला मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग- राहुल गांधी संभालें पार्टी की कमान

रामलीला मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग- राहुल गांधी संभालें पार्टी की कमान

मुजफ्फरनगर से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा, ‘राहुल हमारे नेता हैं और उन पर पूरा विश्वास है कि वे कांग्रेस का गौरव लौटाएंगे'


नई दिल्ली/दक्षिण भारत/भाषा। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली में पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने रविवार को राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए। कई कार्यकर्ताओं ने बैनर एवं पोस्टरों के जरिए यह मांग भी की कि राहुल को एक बार फिर से पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता दीपेश सिंह ने कहा, ‘राहुल हमारे नेता हैं और उन पर हमें पूरा विश्वास है कि वे कांग्रेस का गौरव लौटाएंगे। उन्हें पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए।’

कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैनर ले रखे थे, जिन पर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग के नारे लिखे थे।

पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बिटकॉइन स्कैम मामले में पुलिस अधिकारियों को अग्रिम जमानत देने से इन्कार किया कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बिटकॉइन स्कैम मामले में पुलिस अधिकारियों को अग्रिम जमानत देने से इन्कार किया
Photo: karnatakajudiciary.kar.nic.in
अखिलेश, डिंपल, राहुल, प्रियंका 'प्राण-प्रतिष्ठा' में नहीं गए, क्योंकि वोटबैंक से डरते हैं: शाह
राजस्थान में बाल विवाह रोकने के लिए उच्च न्यायालय ने दिए ये सख्त निर्देश
दिल्ली की स्कूलों को ईमेल से धमकी भेजने के पीछे यह था मकसद! एफआईआर में इन बातों का जिक्र
प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया
पाकिस्तान के लिए अप्रैल रहा बेहद घातक महीना, यह रिपोर्ट बढ़ाएगी मुनीर की मुसीबत!
कांग्रेस सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी, मोदी सरकार उन्हें घर में घुसकर मारती है: प्रधानमंत्री