गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर भाजपा का तंज- भारत हम जोड़ रहे हैं, ‘दरबारियों’ कांग्रेस जोड़ो

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर भाजपा का तंज- भारत हम जोड़ रहे हैं, ‘दरबारियों’ कांग्रेस जोड़ो

भाजपा ने आजाद के इस्तीफे की प्रति का एक पृष्ठ ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उसकी दो पंक्तियां हाई लाइट की हैं


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस से उसके वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर भाजपा ने तंज कसते हुए ट्वीट किया- ‘देश हम जोड़ रहे हैं, आप कांग्रेस जोड़ो दरबारियों।’

इसके साथ ही भाजपा ने आजाद के इस्तीफे की प्रति का एक पृष्ठ ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उसकी दो पंक्तियां हाई लाइट की हैं। जिनका हिंदी अनुवाद कुछ इस प्रकार है- ‘भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले (कांग्रेस) नेतृत्व को देशभर में कांग्रेस जोड़ो कवायद कर लेनी चाहिए थी।’

बता दें कि आजाद से पहले भी जो नेता कांग्रेस से इस्तीफा देकर गए हैं, उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व ‘दरबारियों’ से घिरा हुआ है और वह उनके प्रभाव में है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी ट्वीट कर कांग्रेस की नीतियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस दरबार’ ऐसे किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं कर सकता जो आजाद हो, वह सिर्फ गुलाम चाहता है।’

उन्होंने कहा, ‘पांच साल पहले मैंने कहा था- कांग्रेस शुद्ध रूप से परिवार है और वह कामकाजी प्रदर्शन से ऊपर है, वहां आंतरिक लोकतंत्र नहीं है, कोई जवाबदेही नहीं है और वहां चापलूसी को प्रतिभा से अधिक वरीयता दी जाती है। आज मैं एक बार फिर सही साबित हुआ हूं।’

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

तेलंगाना: निज़ामाबाद में शाह ने बताई तुष्टीकरण की 'एबीसी', सीटों के लिए किया बड़ा दावा तेलंगाना: निज़ामाबाद में शाह ने बताई तुष्टीकरण की 'एबीसी', सीटों के लिए किया बड़ा दावा
शाह ने कहा कि कांग्रेस के समय में भारत पर लगातार आतंकवादी बम विस्फोटों का खतरा मंडराता रहता था
कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दिया
भाजपा चाहती है कि पिछड़ा, दलित और आदिवासी वर्ग के लोग आगे न बढ़ें: राहुल
प्रज्ज्वल रेवन्ना मामला: पीड़ित महिलाओं को वित्तीय सहायता देगी कर्नाटक सरकार
जगन ने जो भी वादा किया, उसे कभी नहीं निभाया, यह 'वादा-खिलाफी सरकार' है: शाह
निशाने पर थे नूपुर शर्मा, राजा सिंह ... सूरत से गिरफ्तार मौलवी के बारे में 'खतरनाक' खुलासे
बेंगलूरु: स्वस्थ जीवनशैली का संदेश देकर कैंसर से बचाव के लिए जागरूक किया