मुख्यमंत्री योगी के हेलीकॉप्टर से पक्षी टकराया, आपात स्थिति में उतारा गया
On
मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के यहां पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए उड़ान भरते ही कोई पक्षी उससे टकरा गया
वाराणसी/भाषा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर रविवार को वाराणसी से उड़ान भरने के बाद किसी पक्षी से टकरा गया जिससे उसे यहां आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के यहां पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए उड़ान भरते ही कोई पक्षी उससे टकरा गया, जिससे हेलीकॉप्टर को तत्काल उतारना पड़ा।इसके बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन से सर्किट हाउस लौटे और बाद में सड़क मार्ग से बाबतपुर हवाईअड्डे पहुंच कर एक राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए।
योगी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे और शाम को उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक भी की।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
नसरुल्लाह के स्मरण समारोह में खामेनेई ने इजराइल को ललकारा, कर दी यह भविष्यवाणी
04 Oct 2024 18:11:14
Photo: @Khamenei_fa X account