योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण के दूसरे चरण की आधारशिला रखी

योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण के दूसरे चरण की आधारशिला रखी

'यह एक राष्ट्र मंदिर होगा और इसका कार्य पूरी गति से आगे बढ़ेगा’


अयोध्या/भाषा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राम मंदिर के पवित्र गर्भगृह का शिलापूजन किया। उन्होंने कहा कि यह मंदिर ‘राष्ट्र मंदिर’ और लोगों की आस्था का प्रतीक होगा।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राम मंदिर न्यास के सदस्यों की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के बीच गर्भगृह की आधारशिला रखी।

आदित्यनाथ ने कहा, ‘यह मंदिर लोगों की आस्था का प्रतीक होगा। यह एक राष्ट्र मंदिर होगा और इसका कार्य पूरी गति से आगे बढ़ेगा।’

उन्होंने कहा, ‘भक्तों का 500 वर्ष का तर्पण समाप्त होने जा रहा है और अब यहां मंदिर होगा।’

इससे पूर्व, मौर्य ने कहा, ‘राम मंदिर निर्माण का पहला चरण पूरा हो चुका है और दूसरा चरण गर्भगृह की आधारशिला रखे जाने के बाद शुरू होगा।’

उन्होंने कहा, ‘राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद शुरू किया गया और निर्माण का पहला चरण पूर्ण हो गया है और दूसरा चरण गर्भगृह की आधारशिला रखे जाने के साथ शुरू होगा।’

मौर्य ने कहा, ‘आज राम भक्तों के लिए बहुत ही हर्ष का दिन है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस मंदिर के निर्माण का साक्षी बन रहा हूं। मुझे राम मंदिर आंदोलन का सिपाही बनने का भी मौका मिला और अब राम मंदिर का निर्माण देखकर मैं बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं।’

इससे पहले, पवित्र गर्भगृह के निर्माण को लेकर बड़ी संख्या में भक्तों के बीच उत्साह देखा गया। गर्भगृह का निर्माण कार्य बुधवार से प्रारंभ होने के बीच यहां उत्सव जैसा वातावरण बना हुआ है।

इसी तरह का उत्साह अयोध्या के अन्य मठों एवं मंदिरों में भी दिखाई दिया और अयोध्या नगर के द्वार से लेकर नगर के भीतर मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों और दीपों से सजाया गया।

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि इस क्षण को लेकर पूरे देश में उत्साह का वातावरण है। उन्होंने कहा, ‘जब से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, तब से भक्त भव्य मंदिर के दर्शन की उम्मीद लगाए हैं। अब वे कुछ ही दिनों में मंदिर के भव्य निर्माण को देख सकेंगे।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download