कांग्रेस छोड़कर 'आप' में जाएंगे हार्दिक पटेल?

आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया
अहमदाबाद/भाषा। कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल द्वारा पार्टी नेतृत्व के प्रति अप्रसन्नता जताए जाने के कुछ ही दिन बाद आम आदमी पार्टी (आप) की राज्य इकाई ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया।
आप की राज्य इकाई के नेता गोपाल इटालिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘हार्दिक पटेल अपने दम पर नेता बनकर उभरे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व के प्रति नाराजगी जाहिर की है। हमें आप की गुजरात इकाई में हार्दिक जैसे नेताओं की जरूरत है।’उन्होंने कहा कि हार्दिक को कांग्रेस नेतृत्व के सामने अपनी बात रखकर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए, क्योंकि उससे कोई नतीजा नहीं निकलेगा।
इस सप्ताह की शुरूआत में हार्दिक पटेल ने कहा था कि कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व उन्हें परेशान कर रहा है और राज्य के कांग्रेस नेता चाहते हैं कि वह पार्टी छोड़ दें। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल आरक्षण आंदोलन का हिस्सा बनने के बाद राजनीतिक परिदृश्य में उभरे थे।
हार्दिक ने कहा था कि राहुल गांधी से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की है।
About The Author
Related Posts
Latest News
