यूक्रेन: खारकीव में गोलाबारी, भारतीय छात्र की मौत

यूक्रेन: खारकीव में गोलाबारी, भारतीय छात्र की मौत

मंत्रालय ने कहा कि वह छात्र के परिवार के संपर्क में है


नई दिल्ली/भाषा। युद्ध प्रभावित यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'अत्यंत दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई।'

Dakshin Bharat at Google News
मंत्रालय ने कहा कि वह छात्र के परिवार के संपर्क में है। इसने कहा, 'हम परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।'

जयशंकर ने लिखा पत्र 
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों के परिवारों की ओर से कई सांसदों को फोन कॉल मिलने के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सांसदों से ऐसी किसी भी ‘चिंता’ को लेकर उनके कार्यालय से सीधे सम्पर्क करने और ऐसे लोगों की सूचना साझा करने को कहा है ।

विदेश मंत्री ने सोमवार को सभी सांसदों को भेजे पत्र में कहा, ‘कृपया आश्चस्त रहें कि हम सभी तरह की पूछताछ और जानकारी को लेकर संज्ञान ले रहे हैं। इन सभी पर एमईए टीम के प्रतिनिधि सतत संज्ञान ले रहे हैं।’

उन्होंने संसदों को ईमेल आईडी और वॉट्सऐप नंबर भी साझा किया जिस पर वे ब्यौरा भेज सकते हैं।

गौरतलब है कि भारत ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को वापस निकालने के लिये आपरेशन गंगा शुरू किया है।

यूक्रेन से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिये सरकार सभी पक्षों के सम्पर्क में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच देशों से अभियान में समन्वय एवं देखरेख के लिए चार वरिष्ठ मंत्रियों को दायित्व सौंपा हैं। इसके तहत, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पोलैंड में, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया में, हरदीप पुरी हंगरी में जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और माल्डोवा में निकासी अभियान में समन्वय करेंगे।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download