यूक्रेन से भारतवासियों की सुरक्षित वापसी में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार: मोदी

यूक्रेन से भारतवासियों की सुरक्षित वापसी में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार: मोदी

'मैं उप्र में जहां-जहां गया हूं, इस गठबंधन के लिए एक भारी समर्थन, उत्साह और उमंग दिखाई दे रही है'


सोनभद्र/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और उसके सहयोगियों के पक्ष में इस जनसमर्थन ने उप्र चुनाव के नतीजे तय कर दिए हैं। अपना दल हो, निषाद पार्टी हो या भाजपा।

Dakshin Bharat at Google News
मैं उप्र में जहां-जहां गया हूं, इस गठबंधन के लिए एक भारी समर्थन, उत्साह और उमंग दिखाई दे रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया में जो हालात बनें हैं, वो आप देख रहे हैं। यह भारत का बढ़ता सामर्थ्य ही है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत कई हजार नागरिकों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है। इस मिशन को गति देने के लिए भारत ने अपने 4 मंत्रियों को भी वहां पर भेज दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना और वायुसेना को भी लगा दिया गया है। मैं आज देश के लोगों को भी यह विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बदलते हुए समय में भारत को और ज्यादा ताकतवर बनना ही होगा। भारत तभी ताकतवर बनेगा, जब दूसरे देशों पर भारत की निर्भरता कम से कम होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग आत्मनिर्भर भारत अभियान का मजाक उड़ाते हों, जो भारत की सेनाओं के अपमान करते हों, जो भारत के उद्यमियों की मेहनत से चल रहे मेक इन इंडिया अभियान का मखौल उड़ाते हों। वो घोर परिवारवादी लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन घोर परिवारवादियों ने कदम-कदम पर भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह अपमान उप्र के लोगों का अपमान है। मैं आज सोनभद्र आकर आपसे आग्रह कर रहा हूं कि आपको इस परिस्थिति में जीने के लिए जिन्होंने मजबूर किया है।
आजादी के बाद इन लोगों को जब-जब सरकार बनाने का मौका मिला, आपको पीछे रखने का काम किया। ऐसे लोगों को आप कभी माफ मत करना।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने हजारों घर सोनभद्र में बनाए हैं। जो लोग बाकी बचे हैं, उन्हें भी 10 मार्च के बाद फिर से योगी की सरकार बनने के बाद पक्के घर बनने का काम तेजी से आगे बढ़ाकर एक—एक परिवार को पक्का घर मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि घर वो जिसमें नल से जल पहुंचे, इस अभियान को भी हम तेज गति से चला रहे हैं। सिर्फ इन दोनों योजनाओं के लिए इस वर्ष मोदी ने बजट में 1 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों बाद आज धरती आबा बिरसा मुंडा सहित अनेक जनजातीय सेनानियों, क्रांतिवीरों के योगदान को हमारी सरकार ने राष्ट्रीय पहचान दी है। भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि का बड़ा लाभ भी इन क्षेत्रों के किसानों को मिला है। अकेले सोनभद्र जिले में 2 लाख से अधिक किसानों के खातों में 350 करोड़ रुपए से भी अधिक की रकम जमा हो चुकी है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download