जम्मू-कश्मीर: सेना के क़ाफ़िले पर ग्रेनेड हमला, 6 नागरिक घायल
On
![जम्मू-कश्मीर: सेना के क़ाफ़िले पर ग्रेनेड हमला, 6 नागरिक घायल](https://www.dakshinbharat.com/media-webp/2021-10/3b0c1b21698da449681f5c8d3b544e0b.jpg)
अब तक किसी आतंकवादी के मारे जाने की ख़बर नहीं है
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया। इससे एक महिला सहित छह आम नागरिक घायल हो गए। ये पंक्तियां लिखे जाने तक किसी आतंकवादी के मारे जाने की ख़बर नहीं थी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने संबल बस स्टैंड के पास सुबह करीब 10.20 बजे सेना के क़ाफ़िले पर ग्रेनेड फेंका। उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क के किनारे ही फट गया।’अधिकारी ने बताया कि इस धमाके से छह आम नागरिक घायल हो गए हैं, जिन्हें महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए
Tags: