मोदी ने रेशम पर बुनी शी की पोर्ट्रेट उन्हें भेंट की
On
मोदी ने रेशम पर बुनी शी की पोर्ट्रेट उन्हें भेंट की
मामल्लपुरम/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के संग यहां हुए दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन शनिवार को उन्हें लाल रेशमी कपड़े पर हाथ से बुनी गई शी की एक पोट्र्रेट भेंट की।
यह चित्र कोयंबटूर जिले के सिरुमुगिपुदूर में श्री रामलिंगा सोडम्बिगई हैंडलूम बुनकर सहकारी समिति के बुनकरों द्वारा बनाया गया था। लाल और सुनहरे रेशम के इस पोर्ट्रेट के एक छोर को मोदी और दूसरे को शी ने पकड़ कर फोटोग्राफरों को पोज दिए।इससे पहले शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल ताज फिशरमैन कोव होटल में प्रधानमंत्री मोदी चीनी राष्ट्रपति शी को कलाकृतियों और हथकरघा की एक प्रदर्शनी में ले गए। वहां मोदी ने मेहमान राष्ट्रपति को कलाकृतियों के बारे में बताया और उन्हें वहां रखे पीतल के पारंपरिक दीपक के महत्व की भी जानकारी दी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
05 Dec 2024 18:01:52
Photo: devendra.fadnavis FB Page