बरेली के बाजार में कभी गिरा था झुमका, शुक्र है अब मिल गया!

बरेली के बाजार में कभी गिरा था झुमका, शुक्र है अब मिल गया!

बरेली का झुमका चौराहा

बरेली (उप्र)/भाषा। अरसा पहले आई बॉलीवुड फिल्म ‘मेरा साया’ के गीत ‘झुमका गिरा रे…’ से मशहूर हुए बरेली को आखिरकार ‘झुमका’ मिल ही गया। दरअसल बरेली में एक तिराहे की छतरी के तौर पर विशाल झुमका लगाया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने शनिवार शाम को इस झुमका तिराहे का लोकार्पण किया। महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला झुमका अब बरेली की शान बढ़ा रहा है।

गंगवार ने झुमका चौराहे के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, ‘संसद में अक्सर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद मजाकिया लहजे में मुझसे पूछते थे कि बरेली में झुमका मिला या नहीं। अब आखिरकार बरेली को झुमका मिल ही गया। अब मैं उन्हें बताऊंगा कि बरेली को झुमका मिल गया है।’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘झुमका चौराहा ऐसी जगह पर है, जहां तीन विधायकों के कार्यक्षेत्र आपस में जुड़ते हैं। इससे इलाके के बेहतर विकास में भी मदद मिलेगी।’

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया, ‘बरेली विकास प्राधिकरण के सहयोग से बरेली में राष्ट्रीय राजमार्ग-24 स्थित जीरो प्वाइंट पर बनाए गए झुमका तिराहे पर एक विशाल झुमका लगाया गया है।’

प्राधिकरण की यह योजना काफी पहले से थी, लेकिन धन के अभाव के कारण इस पर अमल नहीं हो पा रहा था। झुमका लगाने के लिए बरेली के लोगों से सहयोग मांगा गया। लोगों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download