मोदी से मिलने आया ‘बेहद खास दोस्त’, सोशल मीडिया में तस्वीरें वायरल
On
मोदी से मिलने आया ‘बेहद खास दोस्त’, सोशल मीडिया में तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ‘बेहद खास दोस्त’ मंगलवार को संसद भवन कार्यालय में उनसे मिलने आया।
मोदी ने एक बच्चे को हाथ में थामे हुए दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, आज एक बहुत खास दोस्त मुझसे मिलने संसद आया।अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के अभिभावक उस समूह का हिस्सा थे, जो प्रधानमंत्री से संसद भवन के उनके कार्यालय में मिलने आया था।
एक तस्वीर में मोदी बच्चे को गोद में लिए हुए थे और बच्चा टेबल पर रखे चॉकलेट की तरफ हाथ बढ़ा रहा था। दूसरी तस्वीर में मोदी बच्चे को थामे हुए नजर आए और वह छोटी थाली से खेल रहा था।
सोशल मीडिया पर दिनभर इस बच्चे की तस्वीरें खूब शेयर की गईं। बता दें कि यह बच्चा भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सत्यनारायण जटिया का पोता है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
7 अक्टूबर की पहली बरसी पर हमास के रॉकेट मध्य इज़रायल में आकर गिरे
07 Oct 2024 17:50:53
Photo: @Khamenei_fa X account